कोरोना की तीसरी लहर से डरने की नहीं, खुद को तैयार करने की जरूरत : मोहन भागवत
Corona, Third wave, Mohan Bhagwat : नयी दिल्ली : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने ''हम जीतेंगे : पाजिटिविटी अनलिमिटेड'' के तहत आयोजित पांच दिवसीय व्याख्यानमाला के अंतिम दिन कोविड-19 संक्रमण को लेकर कहा कि हमें डरने की नहीं, बल्कि खुद को तैयार करने की जरूरत है.
नयी दिल्ली : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने ”हम जीतेंगे : पाजिटिविटी अनलिमिटेड” के तहत आयोजित पांच दिवसीय व्याख्यानमाला के अंतिम दिन कोविड-19 संक्रमण को लेकर कहा कि हमें डरने की नहीं, बल्कि खुद को तैयार करने की जरूरत है.
This (COVID-19 pandemic) is a challenge before humanity and India has to set an example. We have to work as a team, without discussing merits and demerits. We can do it later. We can overcome this challenge by working as a team and speeding up our work: RSS Chief Mohan Bhagwat pic.twitter.com/U6EO9sxxLD
— ANI (@ANI) May 15, 2021
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आम जनता, सरकार और प्रशासन हम सभी कोरोना की पहली लहर के बाद आत्मसंतुष्ट हो गये थे. चिकित्सक इशारा कर रहे थे, लेकिन हम आत्मसंतुष्ट हो गये. इसलिए हम इस समस्या का सामना कर रहे हैं. अब तीसरी लहर की बात हो रही है. लेकिन, हमें डरने की नहीं, बल्कि खुद को तैयार करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी मानवता के सामने एक चुनौती है और भारत को एक मिसाल कायम करनी है. हमें गुण-दोष की चर्चा किये बिना एक टीम के रूप में काम करना है. हम इसे सकते हैं. हम एक टीम के रूप में काम करके और अपने काम को तेज करके इस चुनौती को दूर कर सकते हैं.
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि समाज की आवश्यकता के मुताबिक संघ के स्वयंसेवक पूर्ति में लगे हैं. वर्तमान स्थिति में स्वयं को सुरक्षित रखना जरूरी है. आज के हालात विपरित हैं. परिस्थितियां कठिन हैं. लेकिन, हमें नकारात्मकता को दूर रखना है, निराश नहीं होना है.
उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में कोरोना के कारण आर्थिक क्षेत्र में पिछड़ने की भी बात होगी. ऐसे में कौशल प्रशिक्षण और हस्तशिल्प को बढ़ावा देकर गति दी जा सकती है. यह हमारे धैर्य की परीक्षा है. मालूम हो कि कोविड रिस्पांस टीम की ओर से 11 मई से ”हम जीतेंगे : पाजिटिविटी अनलिमिटेड” का आयोजन किया जा रहा है.