16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली शराब घोटाला में मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 12 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बरकरार हैं. शराब नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ा दी गई है. गुरुवार को न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद सिसोदिया को राऊज एवन्यू कोर्ट में पेश किया गया था.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बरकरार हैं. शराब नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ा दी गई है. आपको बताएं दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद उन्हे पेश किया गया था.

सीबीआई को चार्जशीट की ई कॉपी सौपने का निर्देश 

वहीं मनीष सिसोदिया के वकील ने राउज एवन्यू कोर्ट को बताया कि सीबीआई मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को चार्जशीट की ई कॉपी मनीष सिसोदिया को देने का निर्देश दिया.

सीबीआई ने जमानत का किया विरोध  

इससे पूर्व बुधवार को केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने दिल्ली हाईकोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध किया था. कोर्ट में सीबीआई की तरफ से एएसजी एसवी राजू ने कहा ने कहा कि अगर मनीष सिसोदिया को जमानत दी जाती है तो वह सबूतों और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.

सिसोदिया को सीबीआई ने बताया मुख्य षड्यंत्रकारी

सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि, ‘बहुत व्यवस्थित ढंग से और चालाकी से दिल्ली आबकारी नीति घोटाले को अंजाम दिया गया. मनीष सिसोदिया के साथ विजय नायर मुख्य षड्यंत्रकारी हैं. घोटाले में साजिश की गहरी जड़ें हैं. मामले में मंगलवार को निचली अदालत में चार्जशीट दाखिल किया है. चार्जशीट पर अभी संज्ञान लिया जाना है. मुख्य आरोपी मनीष सिसोदिया और विजय नायर काफी करीबी थे. विजय नायर आम आदमी पार्टी मीडिया प्रभारी थे. पार्टी की बैठकों में शामिल होते थे. साउथ ग्रुप के साथ हुई बैठक के बाद प्रॉफिट मार्जिन को 5% से बढ़ा कर 12% कर दिया गया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें