Loading election data...

बगैर वैक्सीनेशन के नहीं कर सकेंगे हज की यात्रा, जानें और क्या – क्या हो सकती है शर्त

कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया में कड़े नियमों का पालन करना पड़ रहा है. हज यात्री जो भारत से यात्रा के लिए सऊदी जायेंगे वहां भी उन्हें 72 घंटे के लिए क्वारंटनाइन रहना होगा, हज के दौरान भी उचित दूरी के नियमों का पालन करना होगा. हमेशा मास्क पहने रखना होगा. सउदी में इस पर भी फोकस किया गया है अलग- अलग जगहों से हज के लिए आने वालों को परेशानी ना हो, कड़े नियमों के साथ उन्हें सुरक्षित रखने की भी कोशिश की जा रही है

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2021 1:35 PM

हज पर जाने वाले मुसलमानों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेनी होगी. वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही उन्हें हज यात्री की इजाजत दी जायेगी. लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया में कड़े नियमों का पालन करना पड़ रहा है. हज यात्री जो भारत से यात्रा के लिए सऊदी जायेंगे वहां भी उन्हें 72 घंटे के लिए क्वारंटनाइन रहना होगा, हज के दौरान भी उचित दूरी के नियमों का पालन करना होगा. हमेशा मास्क पहने रखना होगा. सउदी में इस पर भी फोकस किया गया है अलग- अलग जगहों से हज के लिए आने वालों को परेशानी ना हो, कड़े नियमों के साथ उन्हें सुरक्षित रखने की भी कोशिश की जा रही है

Also Read: भारत में तेज होगी वैक्सीनेशन की रफ्तार, आपात स्थिति में सिर्फ तीन दिनो में इस्तेमाल हो सकेगा विदेशी वैक्सीन

दुनिया में फैले कोरोना संक्रमण का असर हज की यात्रा पर भी पड़ा है. हज यात्रा इस बार हो रही है लेकिन इसे लेकर किस- किस तरह की सावधानी बरती जायेगी, नियमों को लेकर क्या फैसला होगा इसे लेकर स्थिति अबतक स्पष्ट नहीं है. कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले साल भी हज नहीं हुआ था, इस बार प्रतिबंधों के साथ हज यात्रा कराने का फैसला लिया गया है.

Also Read: Sarkari Naukri Recruitment 2021 : हाई स्कूल और पांचवी पास के लिए 53 हजार भर्तियां, जल्द करें आवेदन

हज 19 या 20 जुलाई को होना है. अबतक यह फैसला नहीं हुआ है कि हज में शामिल होने वाले लोगों को किन – किन नियमों का पालन करना होगा. हज की यात्रा में भारत के नागरिकों के लिए क्या नियम होगा इसे लेकर भी अबतक स्थिति स्पष्ट नहीं की गयी है. भारत सहित 20 देश के लोगों पर पहले ही सउदी अस्थायी प्रतिबंध लगा चुका है. हज की यात्रा पर इन प्रतिबंधों का क्या असर होगा , इसे लेकर भी अबतक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version