नोबेल शांति पुरस्कार 2020 का इंडिया कनेक्शन जानते हैं आप?
आपके लिए ये जानना दिलचस्प होगा कि नोबेल शांति पुरस्कार जीतने वाले संयुक्त राष्ट्र वर्ल्ड फूड प्रोग्राम का भारत से गहरा नाता है.
साल 2020 के लिए नोबेल शांति पुरस्कार वर्ल्ड फूड प्रोग्राम को दिया गया. संयुक्त राष्ट्र संघ से जुड़े इस कार्यक्रम के तहत दुनिया में भूखमरी की समस्या से निपटने की दिशा में उल्लेखनीय काम किया गया. जानकारी के मुताबिक दुनियाभर के 88 से ज्यादा देशों के 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों तक वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के तहत भोजन पहुंचाया गया. कोविड संकट के दौरान भी भूखमरी की समस्या पैदा ना हो, वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ने ये सुनिश्चित किया. आपके लिए ये जानना दिलचस्प होगा कि नोबेल शांति पुरस्कार जीतने वाले संयुक्त राष्ट्र वर्ल्ड फूड प्रोग्राम का भारत से गहरा नाता है.
Posted By- Suraj Thakur