अब वंदे भारत ट्रेन में नहीं मिलेगा नॉन-वेज खाना, जानिए रेलवे ने क्यों लिया ये फैसला 

Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली से कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में नॉनवेज पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है.

By Prashant Tiwari | February 2, 2025 10:03 PM

अगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन हैं और ट्रेन में सफर करने के दौरान नॉनवेज खाना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. क्योंकी भारतीय रेलवे ने अब वंदे भारत ट्रेन में नॉनवेज न परोसने का फैसला किया है. इतना ही नहीं लोगों के नॉनवेज ले जाने पर भी रेलवे ने पूरी तरह से बैन लगा दिया है. हालांकि यात्रा के दौरान आपको भूखा नहीं रहना पड़ेगा और रेलवे आपके लिए शाकाहारी खाने का इंतजाम करेगा. बता दें कि रेलवे ने यह बैन नई दिल्ली से कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को लेकर लगाया है. 

अब वंदे भारत ट्रेन में नहीं मिलेगा नॉन-वेज खाना, जानिए रेलवे ने क्यों लिया ये फैसला  2

हिंदूओं के लिए बेहद पवित्र है माता वैष्णो देवी की यात्रा

जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा हिंदूओं के लिए बेहद पवित्र माना जाता है. ऐसे में रेलवे ने नई दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को शाकाहारी भोजन परोसने का फैसला किया है. रेलवे की कोशिश है कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को पूरी तरह से शाकाहारी खाना परोसा जाए. इसके लिए यात्रियों को रेलगाड़ी में मांसाहारी भोजन या नाश्ता ले जाने की इजाजत नहीं है.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शाकाहार के प्रति जागरूक कर रहे बाबा जयगुरुदेव 

यह खबर ऐसे समय सामने आई, जब प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. बाबा जयगुरुदेव के संगत प्रेमियों ने बीते दिनों शाकाहारी फेरी निकली. राज्य सरकार के बयान के मुताबिक, प्रयागराज मेला परिसर सामाजिक संदेशों के प्रचार और प्रसार का भी बड़ा माध्यम साबित हो रहा है. बाबा जयगुरुदेव के संगत प्रेमियों ने महाकुंभ नगर क्षेत्र में शाकाहारी फेरी निकली. इस फेरी में संगत प्रेमियों ने ‘बाबा जी का कहना है, शाकाहारी रहना है’ के नारे लगाए. इस दौरान संगत प्रमियों ने श्रद्धालुओं को शाकाहार के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनसे शाकाहारी बनने का समर्थन मांगा. मेले में आए हुए श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में हाथ उठाकर शाकाहारी संदेशों का समर्थन किया. 

इसे भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए योगी सरकार तैयार, पहली बार भक्तों के लिए खास इंतजाम

Next Article

Exit mobile version