19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नॉर्थ ईस्ट को जल्द मिलेगी Vande Bharat Express की सौगात, पाएं रूट और टाइमिंग से जुड़ी हर डिटेल

Vande Bharat Express in North East: देश में अबतक कुल 17 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन्स की शुरुआत की जा चुकी है. लेकिन, अब इसमें एक और नया नाम जुड़ने वाला है. बता दें नॉर्थ ईस्ट में भी आने वाले कुछ ही दिनो के अंदर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरआत की जाने वाली है.

North East To Soon Get Vande Bharat Express: नॉर्थ ईस्ट को आने वाले कुछ ही समय में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. यह एक्सप्रेस ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच चालयी जाएगी और हफ्ते में छह दिन चलेगी. सामने आयी जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन महज छह घंटे में 410 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जलपाईगुड़ी से चलेगी और असम के गुवाहाटी जाकर रुकेगी. इस ट्रेन को नॉर्थ ईस्ट में लाने की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी हैं. अगर आप नहीं जानते तो बता दें देश को अबतक कुल 17 सेमि हाईस्पीड वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिल चुकी हैं. कुछ ही दिन पहले हावड़ा से लेकर पूरी तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की भी शुरुआत की गयी थी. तो चलिए इस ट्रेन के रुट और टाइमिंग से जुड़ी हर बात विस्तार से जानते हैं.

किन रुट्स पर चलेगी यह ट्रेन 

सामने आयी जानकारी के मुताबिक नार्थ ईस्ट में शुरू की जाने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पांच स्टेशनों पर रुकेगी. इन स्टशनों की अगर बात करें तो इनमें न्यू अलीरुद्वार, न्यू बंगाईगांव और कामख्या शामिल है. इस ट्रेन का नंबर 22227 होगा और यह न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर गुवाहाटी के लिए सुबह के 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी. दोपहर के 12 बजे यह ट्रेन गुवाहाटी पहुंच जाएगी. गुवाहाटी से यह ट्रेन 22228 बनेगी और शाम 4 बजकर 30 मिनट पर वहां से रवाना होगी. रात के करीबन 10 बजकर 20 मिनट पर यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी वापस आ जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें