Election Result 2023: पूर्वोत्तर राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद बीजेपी मुख्यालय से पीएम मोदी ने त्रिपुरा-नगालैंड और मेघालय को लोगों का धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने कहा कि देश नये दौर में आ रहा है. जो विकास और प्रगति का युग है. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय से बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज जब भी मैं टीवी देखता था तो हर तरफ नॉर्थईस्ट के परिणाम देखता था. उन्होंने कहा कि यह दिलों के बीच कम हुई दूरियों का नतीजा नहीं है बल्कि एक नई विचारधारा का प्रतिबिंब है. अब नॉर्थईस्ट न तो दिल्ली से दूर है और न ही दिलों से.
Today whenever I could watch TV, I saw results of Northeast all over…This is not a result of less distance between hearts but a reflection of a new ideology. Now Northeast is not far from Delhi or from hearts: PM Modi at BJP headquarters, Delh pic.twitter.com/idGG8nNCA4
— ANI (@ANI) March 2, 2023
पीएम मोदी ने विपक्ष को लेकर कही ये बात: पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि त्रिपुरा में ये हाल था कि एक पार्टी के अलावा दूसरी पार्टी का एक झंडा तक नहीं लगाया जा सकता था. उन्होंने कहा कि इस बार इन चुनावों में हमने कितना बड़ा बदलाव देखा. हम नई दिशा पर चल रहे पूर्वोत्तर को देख रहे है. वहीं, पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि ‘वे कहते हैं कि मर जा मोदी, लेकिन लोग कहते हैं कि मत जा मोदी.’
जीत का श्रेय बीजेपी सरकारों के कार्यों और कार्यकर्ताओं के समर्पण को- पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की लगातार जीत का श्रेय पार्टी की सरकारों के कार्यों, उनकी कार्य संस्कृति के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण की ‘त्रिवेणी’ को दिया है. त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन पर बधाई देने के लिए यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि चुनाव परिणाम देश और दुनिया के सामने भारत के लोकतंत्र तथा लोकतांत्रिक संस्थाओं में लोगों की आस्था को प्रदर्शित करते हैं.
मोदी ने क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया- नड्डा: पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनाव परिणामों ने पूरी तरह साफ कर दिया है कि यह क्षेत्र न तो दिल्ली से और ना ही दिल से दूर है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर पूर्व में भाजपा की सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री के इन राज्यों को मुख्य धारा में लाने के प्रयासों को तथा क्षेत्र में विकास के नीतिगत फैसलों को दिया. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को अपना एटीएम समझा, लेकिन मोदी ने क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया और यहां शांति तथा विकास के लिए काम किया.