24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं आप कोरोना की चपेट में तो नहीं ? गले में लगने वाली इस पट्टी से कर सकते हैं टेस्‍ट

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के रिसर्च टीम (Northwestern University research team) ने एक खास डिवाइस (created special device) बनाया है जो आदमी के गले में एक पट्टी के सहारे लगाया जाएगा. गले में लगने वाली पट्टी से यह पता लगाया जा सकता है कि आपमें कोरोना के शुरुआती लक्ष्‍ण तो नहीं हैं.

नयी दिल्‍ली : पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है. अभी तक कोरोना की न तो कोई दवा मिल पायी है और न ही टीका. हालांकि इस बीच कई रिसर्च सेंटरों ने दावा किया है कि उन्‍होंने कोरोना का टीका या एंटीबॉडी की खोज कर ली है. इस बीच एक ऐसे डिवाइस की खोज की गयी है जो कोरोना संक्रमण का पता लगाने में सहायक हो सकता है.

Also Read: इजराइल की रासायनिक हथियार बनाने वाली कंपनी ने बनाया कोरोना एंटीबॉडी, जानिए ये कैसे होता है वैक्सीन से अलग

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के रिसर्च टीम ने एक खास डिवायस बनाया है जो आदमी के गले में एक पट्टी के सहारे लगाया जाएगा. एनबीटी की खबर के अनुसार गले में लगने वाली पट्टी से यह पता लगाया जा सकता है कि आपमें कोरोना के शुरुआती लक्ष्‍ण तो नहीं हैं. बताया जा रहा है यह पट्टीनुमा डिवाइस सिलिकॉन से बनी हुई है.

कैसे काम करता है डिवाइस

दावा किया जा रहा है गले में लगने वाली पट्टी लोगों में खांसी, सांस लेने, हार्ट बीट और शरीर की गर्मी को मॉनिटर करती है. जो भी डेटा प्राप्‍त होता है उसे क्‍लाउड में स्‍टोर किया जाता है और फिर उसके बाद संक्रमण के बारे में पता लगाया जाता है. बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में दो दर्जन से ज्यादा प्रभावित व्यक्ति नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी की टीम के द्वारा तैयार कीट का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Also Read: देश में अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा- 24 घंटे में 195 मौत, 3900 संक्रमित
वायरलेस चार्जर से चार्ज होगा डिवाइस

बताया जा रहा है डिवाइस वायरलेस चार्जर से चार्ज भी होगा. पूरे दिन भर डिवाइस को लगाने के बाद उसे हटाकर चार्ज किया जा सकता है. पट्टी की खास बात है कि इस नहाते समय भी पहना जा सकता है. इसमें कोई चार्ज पोर्ट या रिमूवबल बैटरी नहीं है, जिससे इसके पानी पड़ने से खराब होने की आशंका भी नहीं रहती है.

क्‍या है दुनिया में कोरोना की स्थिति

ताजा जो रिपोर्ट के अनुसार अब तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कारण लगभग 35 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि ढाई लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है. पूरी दुनिया में कोरोना से सबसे अधिक अमेरिका प्रभावित हुआ है. अमेरिका में इस समय करीब 12 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 62 हजार के करीब लोगों की मौत भी हो चुकी है. जबकि अगर भारत की बात करें तो यहां अब तक कोरोना से कुल 46711 लोग संक्रमित हो गये हैं और 1583 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें