साइकिल पर दुनिया घूमने निकले विदेशी से भारत में छिनतई, पुलिस ने 48 घंटे में बरामद किया सामान
पंजाब पुलिस ने इस घटना की जानकारी ट्विटर पर देते हुए कहा कि नॉर्वे के नागरिक एस्पेन लिलीन्जेन साइकिल से दुनिया की यात्रा पर निकले हैं. लुधियाना में उनके निजी सामान को लूट लिया गया था.
पंजाब पुलिस ने लुधियाना में साइकिल से दुनिया की यात्रा पर निकले नॉर्वे के नागरिक के साथ हुई लूटपाट के मामले में शनिवार को बदमाशों को गिरफ्तार किया. दरअसल नॉर्वे के नागरिक की यात्रा को दौरान बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया था. इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने दो दिन के अंदर मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने लूटे हुए फोन को भी बरामद कर लिया है.
Espen Lilleengen, a #Norwegian citizen on World Bicycle Tour lost his personal belongings to the snatchers in #Ludhiana. Taking swift action @Ludhiana_Police arrested the culprits within 2 days & handed over the mobile to the victim after recovery.
#YourSafetyOurPriority https://t.co/gtFtca1gAM— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) December 17, 2022
पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी
पंजाब पुलिस ने इस घटना की जानकारी ट्विटर पर देते हुए कहा कि नॉर्वे के नागरिक एस्पेन लिलीन्जेन साइकिल से दुनिया की यात्रा पर निकले हैं. लुधियाना में उनके निजी सामान को लूट लिया गया था. लुधियाना पुलिस ने त्वारित कार्रवाई करते हुए घटना के दो दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बरामद मोबाइल को पीड़ित को लौटा दिया.
Also Read: पंजाब के पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला, मचा हड़कंप, पाकिस्तान कनेक्शन की जांच में जुटी पुलिस
लिलीन्जेन ने पंजाब पुलिस का किया धन्यवाद
पंजाब पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें लुधियाना के पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह सिद्धू बरामद मोबाइल को लिलीन्जेन को सौंपते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आगे लिलीन्जेन पंजाब पुलिस का धन्यवाद कर रहें है. उन्होंने लुधियाना पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं लुधियाना पुलिस और राज्य पुलिस को धन्यवाद देना चाहता हूं. आखिरकार मुझे मेरा फोन वापस मिल गया.
भाषा- इनपुट के साथ
Also Read: बिहार में पंजाब पुलिस पर जानलेवा हमला, अगवा किये युवती को पुलिस गाड़ी से लेकर भागे हमलावर, केस दर्ज