अब दिल्ली के नए कप्तान बन गए 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर बालाजी, पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव हो गए रिटायर
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, अब दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त बालाजी श्रीवास्तव होंगे. 1988 के आईपीएस ऑफिसर बालाजी श्रीवास्तव को मंगलवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है. फिलहाल, वह दिल्ली पुलिस में विशेष सतर्कता आयुक्त के पद पर आसीन हैं. इससे पहले उन्हें मिजोरम के पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनाम किया गया था. बालाजी पुडुचेरी के डीजीपी भी रह चुके हैं.
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के कप्तान मंगलवार से बदल गए हैं. आपको इस बात की जानकारी है? अगर आप नहीं जानते हैं, तो हम आपको बता देते हैं कि दिल्ली के वर्तमान पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव रिटायर हो गए हैं और उनकी जगह पर मंगलवार से ही 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर बालाजी श्रीवास्तव ने दिल्ली की कप्तानी का पदभार संभाल लिया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, अब दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त बालाजी श्रीवास्तव होंगे. 1988 के आईपीएस ऑफिसर बालाजी श्रीवास्तव को मंगलवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है. फिलहाल, वह दिल्ली पुलिस में विशेष सतर्कता आयुक्त के पद पर आसीन हैं. इससे पहले उन्हें मिजोरम के पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनाम किया गया था. बालाजी पुडुचेरी के डीजीपी भी रह चुके हैं.
इससे पहले एसएन श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस आयुक्त पद की कमान संभाल रहे थे. वर्तमान पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव बुधवार यानी 30 जून को रिटायर हो जाएंगे. इसके बाद बालाजी श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे. यह बात दीगर है कि मौजूदा पुलिस आयुक्त को केंद्र सरकार की ओर से सेवा विस्तार का लाभ नहीं दिया गया है. ऐसे में 30 जून के बाद से बालाजी श्रीवास्तव दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे.
बता दें कि बालाजी श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस में पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त भी रह चुके हैं. गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, इस समय दिल्ली के पुलिस आयुक्त के पद पर आसीन एजीएमयूटी कैडर के 1985 बैच के आईपीएस सच्चिदानंद श्रीवास्तव रिटायर की आयु पूरी करने के बाद 30 जून के प्रभाव से सरकारी सेवा से अवकाश प्राप्त करेंगे.
एसएन श्रीवास्तव अतिरिक्त प्रभार के रूप में दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद पर आसीन थे. हालांकि, उन्हें पिछले महीने पूर्ण रूप से इस पद पर नियुक्त किया गया था. गृह मंत्रालय द्वारा पिछले महीने जारी आदेश में कहा गया कि 1985 बैच के आईपीएस ऑफिसर को अगले आदेश तक दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद पर काम करने की मंजूरी दे दी गई है. उन्हें पिछले साल फरवरी में दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.
Also Read: सीनियर आईपीएस ऑफिसर एसएन श्रीवास्तव ने संभाला दिल्ली पुलिस आयुक्त का पदभार, कही ये बात…
Posted by : Vishwat Sen