25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोवा के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में भगदड़, तीन वरिष्ठ नेताओं ने दिया इस्तीफा, हरक सिंह रावत के घर पर बैठक

विधानसभा चुनाव के बाद से ही उत्तराखंड कांग्रेस में नेताओं की आपसी गुटबाजी चरम पर है. उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया.

देहरादून : भारत में इस साल की शुरुआत में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में टूट-फूट का सिलसिला बदस्तूर जारी है. खबर है कि गोवा में 11 में से सात विधायकों से कांग्रेस का संपर्क टूटने की खबरों के बाद अब उत्तराखंड में विधायकों की भगदड़ शुरू हो गई है. सोमवार को उत्तराखंड कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया है. वहीं, सोमवार की शाम को कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत के घर पर पार्टी के असंतुष्ट नेताओं की बैठक की गई.

कांग्रेस की महिला उपाध्यक्ष ने भी दिया इस्तीफा

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश रमन तथा पार्टी के सोशल मीडिया सलाहकार कुलदीप चौधरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.

विधानसभा चुनाव में हार से बढ़ी नेताओं में गुटबाजी

कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं को पार्टी में शामिल कराने के बाद उत्तराखंड में आप के संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि मनीष सिसोदिया ने इनके शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी मजबूत होगी. इन नेताओं ने विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद कांग्रेस में बढ़ती गुटबाजी को अपने इस्तीफे का कारण बताया है. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के कई नेताओं में असंतोष देखा जा रहा है.

Also Read: कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने राष्ट्रीय सचिव और उत्तराखंड सह प्रभारी पद से दिया इस्तीफा, जानें कारण
हरक सिंह रावत के घर पर कांग्रेस नेताओं की बैठक

कांग्रेस तीन वरिष्ठ नेताओं के इस्तीफे की खबर सुनते ही पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के घर पर बैठक की. खबर है कि इन नेताओं ने पार्टी के अंदरुनी हालात और आपसी गुटबाजी पर चिंता प्रकट की. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के महासचिव हरीश रावत इस बैठक से दूर ही रहे. हरक सिंह रावत के घर पर हुई बैठक में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक प्रीतम सिंह, विधानसभा में विपक्ष के नेता भुवन कापड़ी, लालचंद शर्मा, विजयपाल सजवान और राजकुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें