कांग्रेस फिर से लोगों के भारोसे पर खरा उतरेगी और देश में उसकी धमक दिखने लगेगी. देश में जारी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बीच यह बात तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कही है. उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पुनरुत्थान के पथ पर अग्रसर है. राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस की प्रासंगिकता खत्म नहीं हुई है. आगे उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी द्वारा कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए किये गये प्रयासों का फायदा मिलना शुरू हो गया है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि ‘भाई’ राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से लोगों के बीच नया उत्साह पैदा होता नजर आ रहा है और देश में इसका स्पष्ट प्रभाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सांप्रदायिक घृणा की राजनीति का विरोध करते हैं, यही गुण उन्हें भाजपा की ‘संकीर्ण’ राजनीति का आदर्श ‘प्रतिकारक’ (एंटीडोट) बनाते हैं.
यहां चर्चा कर दें कि कांग्रेस का आज 138वां स्थापना दिवस है. इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ध्वजारोहण किया और वर्तमान की केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में भारत की मूल भावना पर लगातार प्रहार हो रहा है और नफरत की खाई खोदी जा रही है. महंगाई, बेरोज़गारी और नफरत के ख़िलाफ लड़ने के लिए सबको साथ लेकर चलना होगा.
Also Read: कांग्रेस स्थापना दिवस पर राहुल गांधी का ये वीडियो हुआ वायरल, जानें क्यों सोनिया गांधी ने झटका उनका हाथ…
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने “भारत जोड़ो यात्रा ” का उल्लेख करते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में इसकी शुरुआत हो चुकी है. देश भर में फैले हमारे करोड़ों कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से संजीवनी मिली है. यात्रा ने दिखा दिया है कि कांग्रेस की विचारधारा को देश में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और इससे आज हमारे विरोधियों में घबराहट है.
कांग्रेस के 138वां स्थापना दिवस के अवसर पर खरगे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.
भाषा इनपुट के साथ