अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं और आरटीओ के चक्कर लगाने के डर से अबतक अप्लाई नहीं कर सकें हैं तो अब आपके लिए राहत की खबर है. अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल), लर्नर लाइसेंस या फुल लाइसेंस या व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (वाहन का पंजीकरण प्रमाणपत्र) आपको ऑनलाइन ही मिल जायेगा.
क्या करना है जरूरी
केंद्र सरकार ने गुरुवार को 18 आरटीओ सेवाओं को डिजिटल करने की सूचना जारी कर दी है. अब ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसी खास दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी बस parivahan.gov.in पर जाकर अपने आधार कार्ड को वेरिफाई करना है और सुविधाओं का लाभ लेना है.
Also Read: 1 अप्रैल से कार में जरूरी होगी यह सुविधा, कार लेने से पहले रखें ध्यान
क्या कहा गया है नोटिफिकेशन में
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में लिखा है, नागरिकों को सुविधाजनक और बिना परेशानी के सेवाएं देने के लिए, मंत्रालय नागरिकों को कार्यान्वयन एजेंसियों के माध्यम से संपर्क रहित सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार की आवश्यकताओं के बारे में बताने के लिए, मीडिया और व्यक्तिगत नोटिस के जरिए व्यापक प्रचार के लिए सभी जरूरी व्यवस्था करेगा. इस अधिसूचना से साफ है कि अब आपको अपनी गाड़ी से जुड़े कामों के लिए दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. अब घर बैठे ऑनलाइन ही आसानी से कर सकेंगे
कौन – कौन सी हैं ये 18 सेवाएं जो हुईं ऑनलाइन
जो 18 सुविधाएं सड़क परिवहन मंत्रालय आपको ऑनलाइन दे रहा है इनमें लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस रिनुअल, , डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण सर्टिफिकेट में पते का बदलाव, इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट, लाइसेंस से वाहन की श्रेणी को सरेंडर करना, अस्थाई वाहन पंजीकरण, पूरी तरह से बनी हुई बॉडी के साथ मोटर वाहन के पंजीकरण के लिए आवेदन करना जैसी सेवा शामिल है.
और कौन – कौन सी है सेवा
इसके साथ पंजीकरण का डुप्लिकेट प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन, पंजीकरण के प्रमाण पत्र के लिए एनओसी देने के लिए आवेदन, मोटर वाहन के स्वामित्व के हस्तांतरण की सूचना, मोटर वाहन के मालिकाना हक के हस्तांतरण के लिए आवेदन, पंजीकरण प्रमाण पत्र में पता बदलने की सूचना, मान्यता प्राप्त ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र से चालक प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण के लिए आवेदन, राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन के पंजीकरण के लिए आवेदन, राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन के नए पंजीकरण चिह्न के असाइनमेंट के लिए आवेदन, किराया-खरीद समझौते का अनुबंध या किराया-खरीद समापन समझौता शामिल है