17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…और अब कोरोना वायरस की चपेट में आया पेटीएम का कर्मचारी, ईटली से छुट्टी मनाकर लौटा था वापस

भारत में कोरोना वायरस अब अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुड़गांव में पेटीएम के एक कर्मचारी को इसने अपनी चपेट में ले लिया है. कंपनी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है.

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस की घातक महामारी अब धीरे-धीरे अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में इसके एक नये मामले की पुष्टि होने के बाद अब इससे सटे गुड़गांव में एक नया मामला सामने आया है. नये मामले में कोराना वायरस ने पेमेंट कंपनी पेटीएम के एक कर्मचारी को अपनी चपेट में ले लिया है. दरअसल, वह हाल ही में ईटली से छुट्टी मनाकर वापस लौटे थे. बुधवार को कंपनी ने इसकी जानकारी दी है.

पेटीएम के प्रवक्ता ने इस बारे में सूचना देते हुए कहा कि हमारे गुड़गांव ऑफिस के एक सहयोगी, जो हाल ही में इटली से लौटे हैं, के कोराना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वह उचित उपचार ले रहे हैं और हम उनके परिवार को पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. पेटीएम की तरफ से जारी बयान में आगे कहा गया है कि एहतियात के तौर पर हमने उनकी टीम के सदस्यों को तुरंत स्वास्थ्य जांच करवाने का सुझाव दिया है.

प्रवक्ता ने कहा कि इसके साथ ही, हमने अपने सभी सहकर्मियों को कुछ दिन के लिए घर से ही काम करने की सलाह दी है, ताकि उस बीच हम अपने ऑफिस को सेनिटाइज कर सकें. पेटीएम ने अपने बयान में अपने काम पर इसका प्रभाव नहीं पड़ने की बात भी कही है. पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि हालांकि, हमारे दैनिक कार्यों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और पेटीएम सेवाएं हमेशा की तरह जारी रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें