अब केवल 3.5 घंटे में दिल्ली से जयपुर की यात्रा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन, जानें खासियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले खंड का उद्घाटन कर दिया है. इस एक्सप्रेसवे का पहला खंड 256 किलोमीटर लम्बा है. जानकारी के लिए बता दें यह पूरा एक्सप्रेसवे करीबन 1386 किलोमीटर लम्बा होगा.
Delhi-Mumbai Expressway: प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले खंड का उदघाटन कर दिया है. यह एक्सप्रेसवे करीबन 1,386 किलोमीटर लम्बा है. बता दें इस एक्सप्रेसवे का पहला खंड 256 किलोमीटर लम्बा है. बता दें इस एक्सप्रेसवे के पूरा होने के बाद दिल्ली-दौसा-लालसोट के बीच सफर करना काफी आसान हो जाएगा. फिलहाल दिल्ली से जयपुर के बीच सफर करने में करीबन 5 घंटे का समय लगता है लेकिन, इस एक्सप्रेसवे की मदद से आप दिल्ली से जयपुर के बीच महज 3.5 घंटे में सफर कर पाएंगे. केवल यही नहीं इस एक्सप्रेसवे के पूरा होने के बाद दिल्ली से मुंबई का सफर 24 घंटे में नहीं बल्कि महज 12 घंटों में पूरा किया जा सकेगा. चलिए इस एक्सप्रेसवे से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.
कितने रुपये में बना पहला खंड
जानकारी के लिए बता दें इस दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की आधारशिला साल 2019 मेइन रखी गयी थी. इस एक्सप्रेसवे के पहले खंड की लम्बाई 246 किलोमीटर है और इसे बनाने में 12,150 करोड़ रुपये का खर्च आया है. एक बार यह एक्सप्रेसवे शुरू हो जाती है तो दिल्ली से जयपुर की सफर 5 घंटों में नहीं बल्कि 3.5 घंटों में ही पूरी की जा सकेगी. केवल यही नहीं सरकार ने पूरे एरिया में भी आर्थिक विकास होने का दावा किया है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस 1,386 किलोमीटर लम्बे एक्सप्रेसवे को तैयार करने में 98,000 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है.
Also Read: बिहार को जल्द मिलेगा दरभंगा से असम तक फोरलेन हाइवे, पटना सहित इन जिलों के लोगों खुलेगी किस्मत
क्या है एक्सप्रेसवे की खासियत
अगर आप सोच रहे हैं कि, इस एक्सप्रेसवे की खासियत क्या है तो बता दें. यह एक्सप्रेसवे देश का सबसे लम्बा एक्सप्रेसवे होगा. इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद दिल्ली और मुंबई के बीच सफर करना बेहद आसान हो जाएगा. यह एक्सप्रेसवे 13 बंदरगाहों, आठ प्रमुख हवाई अड्डों और आठ मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) के साथ-साथ जेवर हवाई अड्डे, नवी मुंबई हवाई अड्डे और जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह जैसे नए आने वाले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों को जोड़ेगा. केवल यही नहीं दिल्ली से मुंबई के बीच सफर करने में 24 घंटे का नहीं बल्कि 12 घंटों का समय लगेगा. एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद दूरी में भी 130 किलोमीटर की कमी आ जाएगी. इस एक्सप्रेसवे में सफर करते समय आपको हर तरह की सुविधांए मिल जाएंगी. बात चाहे पेट्रोल पंप, विश्राम गृह, मोटेल, रेस्तरां और दुकानें मौजूद हैं.