क्या अब दिल्ली में भी बंद हो जाएगा OYO? क्या है इसके पीछे का सच

OYO Unmarried Couples Policy: OYO ने अपने नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत अब अनमैरिड कपल्स को OYO प्लेटफॉर्म के जरिए कमरा नहीं मिलेगा

By Ayush Raj Dwivedi | January 9, 2025 10:16 PM

OYO Unmarried Couples Policy: अगर आप दिल्ली-एनसीआर जैसी मेट्रो सिटी में रहते हैं और OYO रूम बुक करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है. दरअसल, OYO ने अपने नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत अब अनमैरिड कपल्स को OYO प्लेटफॉर्म के जरिए कमरा नहीं मिलेगा. यह नियम फिलहाल उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में लागू किया गया है, और OYO की योजना इसे अन्य शहरों में भी लागू करने की है, यदि फीडबैक सकारात्मक होता है.

क्या है नया नियम?

मेरठ में OYO ने अपने होटल संचालकों को निर्देश दिया है कि वे अनमैरिड कपल्स को कमरा न दें, चाहे उन्होंने रूम ऑनलाइन बुक किया हो या ऑफलाइन. नए नियम के तहत, मेरठ में रूम बुक कराने वाले कपल्स को अब अपना मैरिज सर्टिफिकेट दिखाना होगा, तभी उन्हें कमरा मिलेगा.

दिल्ली-एनसीआर के लिए क्या है स्थिति?

अभी तक यह नियम सिर्फ मेरठ में लागू किया गया है और दिल्ली-एनसीआर जैसे अन्य शहरों में इसका कोई असर नहीं पड़ा है. हालांकि, OYO ने स्पष्ट किया है कि अगर अन्य शहरों से भी इसी तरह का फीडबैक आता है, तो यह नियम उन शहरों में भी लागू किया जा सकता है, जिससे अनमैरिड कपल्स के लिए परेशानी हो सकती है.

क्या Solo ट्रैवलर्स और अन्य लोगों को भी सर्टिफिकेट दिखाना होगा?

नए नियम का असर केवल अनमैरिड कपल्स पर है. OYO ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्टूडेंट्स, सोलो ट्रैवलर्स, फैमिली, धार्मिक टूरिस्टों और बिजनेस ट्रिप पर आने वाले लोगों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है. OYO ने यह कदम मेरठ और कुछ अन्य स्थानों पर नागरिक समूहों और सामाजिक संगठनों के अनुरोध पर उठाया है. इन संगठनों ने OYO से अपील की थी कि वह अविवाहित जोड़ो को चेक-इन करने की अनुमति न दे, और इसके बाद कुछ शहरों में इस मुद्दे को लेकर याचिकाएं भी दायर की गईं.

यह भी पढ़ें.. OYO New Rule : अनमैरिड कपल को ओयो ने दिया झटका, अब नहीं कर सकेंगे होटल बुक

Next Article

Exit mobile version