चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने 25 जनवरी से इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टर्स फोटो आईडेंटिटी कार्ड (e-EPIC) ऐप की शुरुआत कर दी है. इस ऐप की मदद से अब आधार कार्ड (UID) की तरह वोटर आईडी कार्ड भी ऑनलाइन (online Voter Id Card) जेनरेट किया जा सकता है.
Also Read: Driving Licence News : बदल गया नियम आसान हुआ ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, जानें क्या है प्रक्रिया
वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी अगर आपके पास मौजूद नहीं है तो अब इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब उसकी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे. जी हां, यह सुविधा वैसी ही होगी, जैसे आधार कार्ड पर मिलती है. जैसे आप UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड कर लेते हैं. वैसे ही चुनाव आयोग की साइट से अपना डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर सकेंगे.
25 जनवरी यानी ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ (National Voters’ Day) के मौके पर देशभर में इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड की सुविधा शुरू कर दी गई है. आइए, जानते हैं कि आप अपना वोटर आईडी कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.
Also Read: Aadhaar Latest Update: अब घर बैठे बदले आधार कार्ड में नाम और पता, अपने मोबाइल से करें बस यह काम
-
चुनाव आयोग ने दो फेज में यह सुविधा को लॉन्च किया है. पहले चरण यानी 25 जनवरी से 31 जनवरी के बीच, केवल नए वोटर्स जिन्होंने वोटर कार्ड्स के लिए अप्लाई किया है और जिनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के पास रजिस्टर्ड है, वही डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर पाएंगे.
-
1 फरवरी से सभी वोटर्स अपनी आईडी की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे बशर्ते उनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग से लिंक होना जरूरी होगा. जिनका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, उन्हें EC को अपनी डीटेल्स री-वेरिफाई करानी होंगी और मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा. तभी वह वोटर आईडी डाउनलोड कर पाएंगे.
-
डिजिटल वोटर आईडी कार्ड्स भी आधार की तरह PDF फॉर्मेट में होंगे… इन्हें Digilocker पर भी स्टोर किया जा सकेगा.
-
डिजिटल वोटर आईडी कार्ड्स पर एक सिक्योर्ड QR कोड होगा. जिसमें तस्वीरें और डिमॉग्रैफिक्स होंगी ताकि उन्हें डुप्लीकेट न किया जा सके.
-
अगर आपका अकाउंट नहीं है तो मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए अपना अकाउंट बनाएं और है तो अगले स्टेप पर जाएं.
-
एक बार अकाउंट बन जाए तो फिर लॉगिन पेज पर डीटेल्स एंटर करके लॉगिन करें.
-
आपको E-EPIC डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा. इसपर क्लिक करें तो PDF फाइल डाउनलोड हो जाएगी.
Also Read: SBI door step banking में कैसे करें रजिस्टर, कौन ले सकता है इसका लाभ, जानें हर सवाल का जवाब
सबसे बड़ा फायदा इस कार्ड से ये है कि आपके समय की बचत होगी. अब वोटर आईडी कार्ड लेने के लिए अधिक समय तक इंतजार नहीं करना होगा. वहीं, अब नए वोटर कार्ड बनवाने या फिर पुराने कार्ड में बदलाव के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी. आप अपने फोन पर ही e-EPIC डाउनलोड करके डिजिटल वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं. वोटर आईडी कार्ड गुम जाने की स्थिति में भी ये ऐप काम आएगी. लोग सिर्फ 25 रुपये की फीस देकर डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
Posted : Ranjana.