पाक सेना के दिग्गज एयर वाइस शहजाद चौधरी ने NSA अजीत डोभाल पर लगाया गंभीर आरोप
पाकिस्तान इन दिनों अपने देश में उठ रहे राजनीतिक दलों के आक्रोश को झेल रहा है. पर इन सबके बीच पाकिस्तान के एक सैन्य दिग्गज ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Dobhal) पर गंभीर आरोप लगाये हैं. आजीत डोभाल पर आरोप लगाया गया है कि विद्रोही समूहों को भड़काने का काम कर रहे हैं. डोभाल पर आरोप लगाया गया है कि वो पश्तून के आदिवासी क्षेत्रों में और ब्लूचिश्तान में लोगों को भड़का कर पाकिस्तानी सेना को कश्मीर और पाकिस्तान के आंतरिक मुद्दों के भटकाने का काम कर रहे हैं.
पाकिस्तान इन दिनों अपने देश में उठ रहे राजनीतिक दलों के आक्रोश को झेल रहा है. पर इन सबके बीच पाकिस्तान के एक सैन्य दिग्गज ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर गंभीर आरोप लगाये हैं. आजीत डोभाल पर आरोप लगाया गया है कि विद्रोही समूहों को भड़काने का काम कर रहे हैं. डोभाल पर आरोप लगाया गया है कि वो पश्तून के आदिवासी क्षेत्रों में और ब्लूचिश्तान में लोगों को भड़का कर पाकिस्तानी सेना को कश्मीर और पाकिस्तान के आंतरिक मुद्दों के भटकाने का काम कर रहे हैं.
स्तंभकार और सेवानिवृत्त पाकिस्तान वायु सेना अधिकारी एयर वाइस शहजाद चौधरी ने पाकिस्तान Tribune.com.pk पर ‘डोभाल का गंदा युद्ध’ शीर्षक से एक संपादकीय लिखा है जो, पर 22 नवंबर को प्रकाशित हुआ. संपादकीय में कहा गया है कि “रॉ की रिपोर्ट में पाकिस्तान के खिलाफ एक नियंत्रण में बिखरे हुए टीटीपी तत्वों की टीम बनाने और बलूचिस्तान में अल्लाह नज़र और बीएलए के साथ मिलाने पर काम कर रहा है. यह ऐसा है जैसा कि वास्तव में पूर्व आदिवासियों में अन्य राष्ट्रवादियों के साथ था. इस तरह से पाकिस्तान के क्षेत्र में डोभाल ने युद्ध के अपने अगले चरण की योजना बनाई है.
यह प्लान पहले से ही लगातार, चला आ रहा है क्योंकि डोभाल ने पाकिस्तान को कश्मीर से दूर और अपनी सीमाओं के भीतर मजबूर करने का प्रयास किया है. पाकिस्तान के आईएएस अधिकारी की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब नवाज शरीफ जैसे राजनेता खुले तौर पर पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं कि सेना की मदद से देश में चुनावों में धांधली और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया गया है.
Also Read: भारत का ब्रह्मोस सूपरसोनिक क्रूज मिसाइल, 450 किमी तक दुश्मन को कर सकता है धराशायी
यहा भी आरोप लगाया गया है कि डोभाल ने 2014 में NSA बनने के बाद पाकिस्तान पर “आतंक के प्रतिमान” को उलटने का प्रस्ताव दिया है. सेवानिवृत्त पाकिस्तान वायु सेना के कार्यालय ने इस योजना के तहत कहा, “अगर भारत को कश्मीर में दर्द मिला, तो वह बलूचिस्तान को पाकिस्तान के खिलाफ उकसाएगा. संपादकीय में, चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि कश्मीर में “धारा 370 और 35A को निरस्त करना दोनों ही डोभाल की योजना की करतूत हैं.
उनकी तरह की युद्ध और राजनीति भारत भी अपना रहा है. क्योंकि पाकिस्तान को पश्चिमी सीमाओं और उग्र आंतरिक मोर्चे पर उलझाने के बाद कश्मीर में इतना बड़ा कदम उठाने का यही सही समय था. चौधरी ने दावा किया कि डोभाल, जिन्होंने आधिकारिक कार्यभार पर पाकिस्तान में छह साल बिताए थे वे भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के तहत काम करने वाले सुरक्षा सलाहकार बनकर भारत की पाकिस्तान नीति को संभाल रहे हैं
Posted By: Pawan Singh