एनएसए अजित डोभाल ने की ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान के अपने समकक्षों से मुलाकात, अफगानिस्तान पर चर्चा!

Meeting On Afghanistan राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने मंगलवार को अफगानिस्तान पर दिल्ली में क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता से पहले ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान के अपने समकक्षों से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2021 10:28 PM

Meeting On Afghanistan राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने मंगलवार को अफगानिस्तान पर दिल्ली में क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता से पहले ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान के अपने समकक्षों से मुलाकात की. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस दौरान अफगानिस्तान के मुद्दे पर चर्चा हुई.

सूत्रों के अनुसार, तजाकिस्तान के साथ बैठक में हाल के दिनों में अफगानिस्तान से आतंकवादी खतरों में तेज वृद्धि पर चिंता व्यक्त की गई. ताजिक पक्ष ने अफगानिस्तान में स्थिति की गंभीरता पर प्रकाश डाला. साथ ही इस दौरान अफगानिस्तान में मंडरा रहे मानवीय संकट पर भी चर्चा हुई. ताजिकिस्तान के साथ बैठक के दौरान रक्षा, सीमा प्रबंधन और सीमा पर बुनियादी ढांचे के विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने पर चर्चा हुई.

वहीं, उज्बेकिस्तान के साथ बैठक में भी अफगानिस्तान चर्चा का प्रमुख केंद्र रहा और दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि अफगानिस्तान के भविष्य का फैसला अफगानिस्तान के लोगों को ही करना चाहिए. बता दें कि भारत द्वारा आयोजित अफगानिस्तान पर क्षेत्रीय वार्ता में रूस, ईरान और सभी पांच मध्य एशियाई देशों ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, और तुर्कमेनिस्तान के एनएसए भाग लेंगे.

अफगानिस्तान के मुद्दे पर आयोजित यह बैठक बुधवार को होगी. बैठक की अध्यक्षता भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल करेंगे. इससे पहले ईरान ने इसी तरह के प्रारूप में बैठकों की मेजबानी की थी. साल 2018 और 2019 में यह बैठक हुई. दिल्ली में होने वाली बैठक भी ऐसी ही होगी. हालांकि, इस बार इसमें सबसे अधिक देशों की भागीदारी होगी.भारत इस बैठक में भाग लेने वाले सात अन्य देशों के साथ, अफगानिस्तान और उसके आसपास से उत्पन्न होने वाले आतंकवादी खतरों पर विस्तार से चर्चा करेगा.

Also Read: Bhopal Hospital Fire: आग ने छिना 4 बच्चों का जीवन, NCPCR ने लिया स्वत: संज्ञान

Next Article

Exit mobile version