13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘दिल्ली रिजनल सिक्यूरिटी डायलॉग ऑन अफगानिस्तान’ से पहले एनएसए अजित डोभाल करेंगे अहम बैठकें

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मंगलवार (9 नवंबर) की शाम को सुरक्षा परिषद में तजाकिस्तान केसचिव नसरुल्लो रहमतजन महमुदजोदा के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

नयी दिल्ली: अफगानिस्तान सुरक्षा पर बुधवार (10 नवंबर) को आयोजित ‘दिल्ली रीजनल सिक्यूरिटी डायलॉग ऑन अफगानिस्तान’ से पहले भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल कई अहम बैठकें करेंगे. इसमें सुरक्षा परिषद में तजाकिस्तान के सचिव, रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, ईरान के सुप्रीम नेशनल सिक्यूरिटी काउंसिल के सचिव और कजाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी के चेयरमैन शामिल हैं.

बताया गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मंगलवार (9 नवंबर) की शाम को सुरक्षा परिषद में तजाकिस्तान केसचिव नसरुल्लो रहमतजन महमुदजोदा के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. सुरक्षा परिषद में उजबेकिस्तान के सचिव विक्टर मखमुदोव के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

Also Read: अफगानिस्तान की सुरक्षा पर दिल्ली में 10 नवंबर को 8 देशों के NSA करेंगे मंथन, पाकिस्तान शामिल नहीं होगा
वन टू वन बैठकें करेंगे अजित डोभाल

सूत्रों ने कहा है कि रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार निकोला पत्रुशेव, ईरान के सुप्रीम नेशनल सिक्यूरिटी काउंसिल के सचिव और रीयर एडमिरल अली शमखानी और कजाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी के चेयरमैन करीम मसीमोव के साथ ही एनएसए अजित डोभाल वन टू वन बैठक करेंगे. ये बैठक अफगानिस्तान सुरक्षा पर होने वाली बैठक से एक दिन पहले होगी.

रूस के दूतावास ने कहा है कि 10 नवंबर को सुरक्षा परिषद में रूस के सचिव निकोला पत्रुशेव भारत के दौरे पर आयेंगे. दिल्ली में वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के अलावा सुरक्षा परिषद में अलग-अलग देशों के सचिवों के साथ अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें