Britain Protest : भारत-यूके के बीच सामरिक बातचीत होने वाली है जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कई मुद्दे उठाएंगे. अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार 19 मार्च को चरमपंथी अवतार सिंह खांडा के नेतृत्व में हिंसक अलगाववादियों द्वारा लंदन में भारतीय उच्चायोग के समक्ष प्रदर्शन और कट्टरपंथियों द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को नीचे गिराये जाने का मामला एनएसए अजीत डोभाल वार्ता के दौरान उठा सकते हैं. वह यूके सरकार से इस घटना पर भारतीय शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए कह सकते हैं क्योंकि इससे द्विपक्षीय संबंधों पर संभावित प्रभाव पड़ सकता है.
खबर की मानें तो भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल लंदन में भारतीय उच्चायोग में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान जो भी घटना हुई उसकी चर्चा अपने समकक्ष टिम बैरो से कर सकते हैं. आपको बता दें कि ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टिम बैरोज आज भारतीय एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे और दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी.
हालांकि दोनों एनएसए की बातचीत को संबंधित विभाग की ओर से कुछ आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है लेकिन हिंदुस्तान टाइम्स ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि एनएसए डोभाल इस मुद्दे को अपने समकक्ष के साथ जोरदार तरीके से उठाएंगे और ऋषि सुनक सरकार से उन अलगाववादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेंगे. ये अलगाववादी ब्रिटेन में भारतीय प्रवासी का ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रहे हैं. लंदन में भारतीय उच्चायोग ने 19 मार्च की घटना के लिए ब्रिटेन के गृह कार्यालय और पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है.
Also Read: सरबत खालसा का आयोजन.. सरेंडर के लिए तीन शर्तें, क्या चाहता है भगोड़ा आरोपी अमृतपाल सिंह? पढ़ें रिपोर्ट
मामले को लेकर भारत में अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह के संगठन पर कार्रवाई की गयी थी. दिल्ली पुलिस ने भी एक प्राथमिकी दर्ज (संख्या 80/23, दिनांक 23 मार्च, 2023) की है. एक भारतीय नागरिक द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. डोभाल और बैरो के बीच गुरुवार की बातचीत अहम बतायी जा रही है.