प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित गड़बड़ियों को लेकर देशभर में चर्चा तेज है. इस बीच विपक्ष के द्वारा आलोचनाओं का सामना कर रही केंद्र सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक (DG) सुबोध सिंह को हटा दिया गया है, साथ ही मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. आईएएस प्रदीप सिंह खरोला को एनटीए की कमान दी गई है. वे अभी आईटीपीओ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. जानें उनके बारे में खास बातें…
1985 बैच के अधिकारी हैं प्रदीप सिंह खरोला
आईएएस प्रदीप सिंह खरोला 1985 बैच के कर्नाटक के आईएएस अधिकारी हैं. खरोला 2012-13 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं. कर्नाटक में अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कापोर्रेशन (केयूआईडीएफसी) को वे लीड कर चुके हैं, जो शहरों में आधारभूत ढांचे के निर्माण के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से पैसा जुटाता है.
Read Also : NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक के तार हजारीबाग और रांची से जुड़े, बिहार की ईओयू टीम ने जुटायी जानकारियां
इन विभागों को भी संभाल चुके हैं प्रदीप सिंह खरोला
- प्रदीप सिंह खरोला सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
- बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला रह चुके हैं.
- प्रदीप सिंह खरोला नेशनल एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म कमीशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर भी रह चुके हैं.
उत्तराखंड के मूल निवासी हैं प्रदीप सिंह खरोला
प्रदीप सिंह खरोला उत्तराखंड के मूल निवासी हैं. उन्होंने इंदौर विश्वविद्यालय से 1982 में मैकेनिकल की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद खरोला ने आईआईटी दिल्ली से 1984 में इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. फिलीपींस के मनीला स्थित एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से डेवलपमेंट मैनेजमेंट में उन्होंने मास्टर्स की डिग्री ली.