फेमस न्यूक्लियर साइंटिस्ट राजगोपाल चिदंबरम का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
Rajagopala Chidambaram Passes Away : देश महान न्यूक्लियर साइंटिस्ट आर चिदंबरम का 88 साल की उम्र में निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है.
Rajagopala Chidambaram Passes Away : न्यूक्लियर साइंटिस्ट राजगोपाल चिदंबरम ने शुक्रवार देर रात आखिरी सांस ली. परमाणु ऊर्जा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि परमाणु हथियार कार्यक्रम से जुड़े रहे चिदंबरम ने मुंबई के जसलोक अस्पताल में देर रात तीन बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली. आर चिदंबरम के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “डॉ राजगोपाला चिदंबरम के निधन से बहुत दुःख हुआ. वे भारत के परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख वास्तुकारों में से एक थे और उन्होंने भारत की वैज्ञानिक और सामरिक क्षमताओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्हें पूरा देश कृतज्ञता के साथ याद करेगा और उनके प्रयास आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे.”
राजगोपाल चिदंबरम का 1975 और 1998 के परमाणु परीक्षणों में अहम भूमिका रही
राजगोपाल चिदंबरम का 1975 और 1998 के परमाणु परीक्षणों में महत्वपूर्ण भूमिका रही. उन्होंने परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष और भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में कार्य किया था. चिदंबरम को 1975 में पद्म श्री और 1999 में पद्म विभूषण प्रदान किया गया था.
यह भी पढ़ें: Jammu And Kashmir के बांदीपुरा में सेना की गाड़ी पलटी, दो जवानों की मौत, 3 घायल