पाकिस्तान और चीन के पास भारत से ज्यादा हैं परमाणु हथियार, नई रिपोर्ट में खुलासा
Nuclear Weapons, Defence think-tank SIPRI, Pak possess more nuclear weapons than India : एक पुस्तक में प्रकाशित रिर्पोट के अनुसार, चीन और पाक के पास भारत से ज्यादा परमाणु हथियार है. इस पुस्तक की मानें तो चीनी के पास परमाणु हथियारों की संख्या 320 है, जबकि पाकिस्तान के पास 160 और भारत के पास 150 परमाणु हथियार है. सभी आंकडे़ जनवरी 2020 तक है.
Nuclear Weapons countries, India, Pakistan, China, russia, america, north korea : एक पुस्तक में प्रकाशित रिर्पोट के अनुसार, चीन और पाक के पास भारत से ज्यादा परमाणु हथियार है. इस पुस्तक की मानें तो चीनी के पास परमाणु हथियारों की संख्या 320 है, जबकि पाकिस्तान के पास 160 और भारत के पास 150 परमाणु हथियार है. सभी आंकडे़ जनवरी 2020 तक है.
वर्ष 2019 में भी भारत और इसके पड़ोसी देशों के पास मौजूद परमाणु हथियारों का आंकड़ा स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) द्वारा जारी किया गया था. जिसके अनुसार चीन के पास 290, पाकिस्तान के पास 150-160 जबकि भारत के पास 130-140 परमाणु हथियार का दावा किया गया था.
आपको बता दें कि यह आंकड़ा तब आया जब भारत अपने तीनों पड़ोसियों से परेशान है. हाल ही में भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख के सीमा पर टकराव की खबरें सामने आयी थी. इसके अलावा पाकिस्तान है कि सुधर ही नहीं रहा है, आये दिन सीजफायर का उल्लंघन किया जाता है. इधर, नेपाल के साथ भी भारत के रिश्ते बिगड़ते नजर आ रहे है. ऐसे में एसआईपीआरआई का यह दावा भारत के लिए चिंता का विषय है.
अंग्रेजी वेबसाइट एचटी में छपी खबर के मुताबिक, एसआईपीआरआई ने एक बयान में कहा कि चीन अपने परमाणु शस्त्रों का आधुनिकीकरण कर रहा है. साथ ही साथ पहली बार समुद्र-आधारित मिसाइलों और परमाणु-सक्षम लड़ाकू जेट बना रहा है. वहीं, भारत और पाक इस मामले में अभी काफी पीछे है.
पुस्तिका के दावे है कि रूस के पास करीब 6,375 और संयुक्त राज्य अमेरिका के पास 5,800 परमाणु हथियार है. जो वैश्विक परमाणु हथियारों का 90% से अधिक है. जनवरी 2020 तक कुल नौ परमाणु हथियार संपन्न देश है, जिनमें अमेरिका, रूस, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इजरायल और उत्तर कोरिया है. सबके पास मिलाकर कुल 13,400 परमाणु हथियारों का अनुमानित है.
एसआईपीआरआई की मानें तो यह आंकड़े वर्ष 2019 की तुलना में घटे हैं. पहले दुनियाभर में कुल 13865 न्यूक्लियर वेपन थे. जिनमें वर्तमान में करीब 3,720 परमाणु हथियारों को ऑपरेशनल फोर्स के साथ तैनात किया गया है. वहीं, इनमें से लगभग 1,800 को हाई ऑपरेशनल अलर्ट की स्थिति में रखा गया है. आपको बता दें कि “भारत और पाकिस्तान की सरकारें अपने कुछ मिसाइल परीक्षणों के बारे में बयान देती हैं, लेकिन शस्त्रागार में मौजूद हथियारों की कुल जानकारी कोई नहीं देता है.
Posted By: Sumit Kumar Verma