Nuh Braj Mandal Yatra: ब्रज मंडल यात्रा कल, नूंह में मोबाइल इंटरनेट, बल्क मैसेज भेजने पर प्रतिबंध, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Nuh Braj Mandal Yatra: हरियाणा सरकार ने ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले नूंह में मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई लोगों को एसएमएस भेजने की सेवाओं को 24 घंटे के लिए स्थगित करने आदेश जारी किया है. बता दें, पिछले साल इस यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी.

By Pritish Sahay | July 21, 2024 6:31 PM
an image

Nuh Braj Mandal Yatra: हरियाणा के नूंह स्थित नल्हड़ मंदिर पर कल यानी सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा आयोजित की जा रही है. ब्रज मंडल यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. नूंह में बीते साल हिंसा को देखते हुए इस साल कई शर्तों के साथ ब्रज मंडल यात्रा को मंजूरी मिली है. यात्रा में डीजे और हथियार ले जाने पर रोक लगी दी गई है. इसके अलावा दूसरे धार्मिक स्थलों पर नारेबाजी या भाषण बाजी पर रोक लगा दी गई है.

बल्क मैसेज भेजने पर रहेगी पाबंदी
सोमवार को ब्रज मंडल यात्रा को देखते हुए हरियाणा सरकार ने रविवार यानी आज शाम छह बजे से अगले 24 घंटे के लिए नूंह में मोबाइल इंटरनेट, एक साथ कई लोगों को एसएमएस भेजने की सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया. सरकार ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है. यानी नूंह में 21 जुलाई शाम छह बजे से लेकर 22 जुलाई तक इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी. बता दें, पिछले साल नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी. हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई थी. कई वाहनों को भी फूंक दिया गया था. इस साल यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट है.

अलर्ट पर पुलिस-प्रशासन
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी के आदेश के अनुसार नूंह में इंटरनेट सेवा रविवार शाम छह बजे से सोमवार शाम छह बजे तक स्थगित रहेगी. आदेश में कहा गया है कि नूंह में तनाव, गड़बड़ी, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति तथा सौहार्द बिगाड़ने की आशंका है. यह आदेश व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि जैसे सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए दिया गया है. इस बीच, नूंह पुलिस ने कहा कि यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.

31 जुलाई 2023 को भड़की थी हिंसा
पिछले साल 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश में दो होमगार्ड की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 15 अन्य घायल हो गए थे. भीड़ ने पथराव किया था और कारों में आग लगा दी थी. हिंसा में कम से कम पांच लोग मारे गये थे और कई घायल हो गए थे. इसके बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया था. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Weather Updates: बारिश से हाहाकार, यूपी में 24 घंटे में 11 लोगों की मौत, मुंबई में अलर्ट पर प्रशासन

कावड़ यात्रा में नेमप्लेट विवाद पर क्या बोलें योग गुरु स्वामी रामदेव, देखें वीडियो

Exit mobile version