23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nuh Violence: 2.7 करोड़ की आबादी पर 60 हजार Police… बोले खट्टर- हर शख्स की सुरक्षा नहीं कर सकती पुलिस

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि हिंसा में जो भी नुकसान हुआ है, वह दंगाइयों से वसूला जाएगा. उन्होंने कहा कि दंगा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. इसके अलावा सीएम खट्टर ने लोगों से अपील की है कि वो अपने हुए नुकसान का दावा करें.

Nuh Violence: नूंह घटना पर हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर का गैर-जिम्मेदाराना बयान सामने आया है. नूंह में हुई हिंसा को लेकर सीएम खट्टर का ने कहा है कि राज्य में पुलिस बलों की संख्या कम है. ऐसे में सबकी सुरक्षा नहीं की जा सकती. सीएम खट्टर ने बताया कि प्रदेश की आबादी 2.7 करोड़ है. हमारे पास 60 हजार जवान हैं, ऐसे में पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती. हमने अर्धसैनिक बल की 4 अतिरिक्त कंपनियां मांगी हैं. लेकिन पुलिस या सेना को ई भी सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकता. इस बीच उन्होंने यह भी कहा है कि 116 लोग गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में 90 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है, इनसे  पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. सीएम खट्टर ने कहा है कि हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि नूंह में भारतीय रिजर्व बटालियन भी तैनात की जाएगी.

दंगाइयों से वसूला जाएगा  नुकसान
हरियाणा के मेवात-नूंह में हुई हिंसा को लेकर प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि हिंसा में जो भी नुकसान हुआ है, वह दंगाइयों से वसूला जाएगा. उन्होंने कहा कि दंगा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. इसके अलावा सीएम खट्टर ने लोगों से अपील की है कि वो अपने हुए  नुकसान का दावा करें. खट्टर ने कहा कि हमें शांति और सद्भाव बनाए रखना है. बता दें, हरियाणा के नूंह में बीते सोमवार से जारी हिंसा में अब तक  6 लोगों की मौत हो चुकी है. हिंसा में कई लोग घायल भी हुए है. इधर, बजरंग दल ने हिंसा के विरोध में आज यानी बुधवार को देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है. हिंसा के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बदरपुर बॉर्डर जाम कर दिया. उधर, नूंह हिंसा को लेकर इलाके में जारी कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई है. 3 बजे से लेकर 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. इस दौरान बाजार खुलेंगे. हालांकि, हिंसा को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं पुलिस और सुरक्षाबलों को भारी संख्या में तैनात किया गया है. अर्धसैनिक बलों की 20 टीमों को तैनात किया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने दिया सख्त निर्देश
इधर, हरियाणा के मेवात-नूंह हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त लहजे में  सरकार को निर्देश जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा है कि जरूरत पड़े तो अतिरिक्त बलों को मंगा कीजिए, लेकिन हर हाल में सुरक्षा सुनिश्चित हो. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी कीमत पर जानमाल का नुकसान न होने पाये. सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी समुदाय की ओर से हेट स्पीच या भड़काऊ भाषण नहीं होना चाहिए.

रैलियों के दौरान नो हो भड़काऊ भाषण
बता दें हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सुनिश्चित करें की रैलियों के दौरान भड़काऊ भाषण न हो. आवेदक की ओर से वरिष्ठ वकील सीयू सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली में 23 विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि कोई नफरत भरा भाषण नहीं होना चाहिए, कोई हिंसा नहीं होनी चाहिए, यदि आवश्यक हो तो अतिरिक्त बल तैनात किया जाए, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और रिकॉर्ड की गई हर चीज को संरक्षित किया जाए.

नूंह हिंसा पर 10 बड़े अपडेट

  • सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि दिल्ली-एनसीआर में कोई भड़काऊ भाषण न दिया जाए. और न  ही कोई हिंसा हो.

  • सुप्रीम कोर्ट ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात करने के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया है.

  • नूंह में कर्फ्यू में दो घंटे के लिए ढील दी गई है. यह ढील दोपहर तीन बजे से शाम 5 बजे तक के लिए है.

  • नूंह में हिंसा को लेकर पुलिस ने 41 मामले दर्ज किये है. हिंसा को लेकर 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

  • हरियाणा पुलिस की 30 और अर्धसैनिक बलों की 20 टुकड़ियों की तैनाती की गई है.
    हिंसा को लेकर सीएम खट्टर ने कहा है कि इसमें शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

  • हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल के ने कहा है कि बजरंग दल के मोनू मानेसर की भूमिका की जांच की जा रही है.

  • नूंह हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है. इनमें से दो होमगार्ड जबकि 4 आम नागरिक हैं.

  • वहीं, नूंह हिंसा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. तनावग्रस्त इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.

  • दिल्ली में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है.

एसआईटी गठित की जाएगी, मोनू मानेसर की भूमिका की भी होगी जांच
वहीं, नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा पुलिस प्रमुख पीके अग्रवाल ने कहा है कि राज्य में साम्प्रदायिक हिंसा के मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा और इसमें बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर की भूमिका की जांच की जा रही है. बता दें, विश्व हिंदू परिषद के एक जुलूस को रोकने की कोशिश को लेकर नूंह में भड़की हिंसा पिछले दो दिन में गुरुग्राम तक फैल गयी है जिसमें दो होमगार्ड कर्मी और एक मौलवी समेत छह लोग मारे गए हैं. मुस्लिम बहुल नूंह में हिंसा की खबरें फैलने पर सीमावर्ती कस्बे सोहना में भीड़ ने चार वाहनों और एक दुकान को फूंक दिया.

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
 पीके अग्रवाल ने बताया कि गुरुग्राम पूरी तरह सुरक्षित है और हिंसा की कोई खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को नूंह में तैनात किया गया और पुलिस बल को प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है. अग्रवाल ने बताया कि हिंसा के सभी मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई साजिश रची गयी है तो उसकी भी जांच की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. बजरंग दल के मोनू मानेसर की भूमिका की भी जांच की जा रही है.हरियाणा के डीजीपी ने बताया कि नूंह में कुल 41 प्राथमिकियां दर्ज की गयी है तथा 116 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के लिए 100 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

हिंसा में छह लोगों की मौत, 116 लोग गिरफ्तार
गौरतलब है कि हरियाणा के मेवात नूंह हिंसा में दो होम गार्ड समेत छह लोगों की मौत हो गई है. इस मामले में 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीएम खट्टर ने बताया कि नूंह में झड़प के बाद अन्य स्थानों पर हिंसा की घटनाएं भी सामने आईं हैं. हालांकि उन पर काबू पा लिया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि घायलों को नूंह के नलहड़ और गुरुग्राम के मेदांता सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हिंसा की घटनाओं में 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. सीएम खट्टर ने कहा कि हिंसा के साजिशकर्ताओं की पहचान की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. राज्य में हरियाणा पुलिस के जवानों के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं. इनमें तीन पलवल, दो गुरुग्राम, एक फरीदाबाद और 14 नूंह में तैनात हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

हरियाणा में चरमरा गई है कानून-व्यवस्था- मायावती
इधर, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा पर काबू पाने में विफल रहने के लिए सीएम खट्टर की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि मणिपुर की तरह इस उत्तरी राज्य में भी कानून व्यवस्था चरमरा गई है. नूंह में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस पर हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार यात्रा को सुरक्षा प्रदान करने की स्थिति में नहीं थी, तो इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी. मीडिया से बात करते हुए मायावती ने कहा कि राज्य सरकार को हरियाणा में शांति और सौहार्द बहाल करने के लिए ईमानदार प्रयास करने चाहिए. सभी धर्मों और सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना हर सरकार का संवैधानिक कर्तव्य है.

क्यों भड़क उठी नूंह में हिंसा
नूंह में भड़की हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. बता दें, सोमवार को एक धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया था. जिसके दौरान कुछ लोगों ने यात्रियों को रोका और पथराव शुरू कर दिया गया. और पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया. इसके बाद कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आईं. नूंह जिले में भारी पुलिस तैनात कर दिया गया है. नूंह में कर्फ्यू भी लगाया गया है, हालांकि दो घंटे की इसमें बुधवार को ढील दिया गया है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें