Explainer: आखिर नूंह में क्यों भड़की हिंसा, क्या बाहरी लोगों ने लगाई आग..! पढ़ें डिटेल रिपोर्ट
Nuh Violence: नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश के बाद भड़की हिंसा में अबतक 5 लोगों की मौत हो गई. कई लोग हिंसा में घायल हुए हैं. मुस्लिम बहुल क्षेत्र नूंह में हिंसा फैलने के बाद सोहना में उग्र भीड़ ने चार वाहनों और एक दुकान को आग लगा दी.
Nuh Violence: मणिपुर के बाद अब हरियाणा हिंसा की आग में झुलस रहा है. प्रदेश के नूंह जिले में सोमवार को हिंसा और बवाल के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. हिंसा और न भटके इसके लिए 2 दिन के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही आस-पास के इलाकों में धारा- 144 लागू कर दी गई है. वहीं हिंसा (Nuh Violence) के हालात पर काबू पाने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है. वहीं, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल जिलों के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर में छुट्टी दे दी गई है. इधर, गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत यादव ने कहा कि गुरुग्राम में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, सोहना हमारा मुख्य फोकस क्षेत्र था, वहां शांति समिति की बैठक हुई है, सामान्य स्थिति बहाल हो गई है और बाजार खुल गए हैं. हमने फ्लैग मार्च भी किया है. उपायुक्त निशांत यादव ने कहा कि गुरुग्राम में सेक्टर में एक मौत की सूचना मिली है. सोहना में धार्मिक स्थलों, 5 वाहनों को आग लगा दी गई और 2 से 3 दुकानों में तोड़फोड़ की गई. नूंह धीरे-धीरे शांत हो रहा है, लेकिन अब सवाल है कि अचानक से नूंह में हिंसा कैसे भड़क गई.
नूंह की घटना एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा- खट्टर
नूंह हिंसा को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किसी बड़े षड्यंत्र (Nuh Violence News) का हिस्सा करार दिया है. वहीं, उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा है कि इस हिंसा में शामिल किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, हिंसा को लेकर सीएम खट्टर ने प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में प्रदेश के शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए. मीटिंग में सीएम खट्टर ने कहा कि पूरी घटना किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा लगती है. वहीं एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक सीएम खट्टर ने घटना को लेकर कहा है कि इसमें नूंह क्षेत्र से बाहर के शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. अब तक 44 प्राथमिकी दर्ज की गई है साथ ही 70 लोगों को नामजद कर हिरासत में लिया गया है. जांच के बाद जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी. किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा.
#WATCH कल नूंह में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। एक यात्रा का आयोजन किया जा रहा था, कुछ लोगों ने उस यात्रा पर आक्रमण किया। पुलिस पर भी आक्रमण किया गया। कई जगहों पर गाड़ियां जला दी गई। नूंह ज़िले में पुलिस और सुरक्षा बलों ने स्थिति को सामान्य किया है। नूंह में कर्फ्यू लगाया गया है, कुछ… pic.twitter.com/KrDpdXikvm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023
क्या हिस्सा के पीछे बाहर से आये लोग थे शामिल!
विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ओर से निकाली जा रही यात्रा पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी की. इसके बाद हिंसा भड़क उठी. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है कई लोग घायल हुए हैं. इसके साथ ही बसों और कारों समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है. कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई है. अधिकारियों ने बताया है कि नूंह में भड़की हिंसा देखते ही देखते गुरुग्राम में भी फैल गई और शहर के सेक्टर-57 में एक धार्मिक स्थल पर भीड़ ने हमला किया. इसके में शख्स की जान चली गई. प्रदेश के सीएम खट्टर ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार देते हुए कहा कि वर्षों से हर साल सामाजिक यात्रा निकलती रही है और 31 जुलाई को भी इस यात्रा का आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा है कि पूरी घटना बड़े षड़यंत्र का हिस्सा हो सकता है. वहीं, हिंसा को लेकर बाहर से आये लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
कैसे जलने लगा नूंह
नूंह घटना पर हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर ने कहा है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. एक यात्रा का आयोजन किया जा रहा था, जिसके दौरान कुछ लोगों ने यात्रियों और पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया. कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आईं. नूंह जिले में भारी पुलिस तैनात की गई है. नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया है और कुछ जगहों पर धारा 144 लगा दी गई है. करीब 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं, और 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. दो पुलिस अधिकारियों सहित 3 लोगों की जान गई है. हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे. मैं आम लोगों से जिले में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.
On Nuh incident, Haryana CM ML Khattar says "This is an unfortunate incident. A Yatra was being organised during which some people started to attack the Yatris and police. Violence incidents were reported at several places. Heavy police have been deployed in Nuh district and… pic.twitter.com/tytDFO7q6i
— ANI (@ANI) August 1, 2023
पुलिस वाहन समेत कई और गाड़ियों में भीड़ ने लगाई आग
नूंह हिंसा को लेकर पुलिस ने कहा है कि जलाए गए वाहन जुलूस का हिस्सा रहे लोगों और पुलिस के थे. कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें जले हुए वाहन और जलते हुई गाड़ियों को भी दिखाया गया है. पुलिस के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद की ओर से बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा को नूंह के खेड़ला मोड़ के पास युवकों के एक समूह ने रोका और पथराव करने लगे. एक अधिकारी ने बताया कि जुलूस में शामिल कम से कम चार कारों में आग भी लगा दी गई. कुछ पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, कुछ दावों के मुताबिक, बल्लभगढ़ में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक आपत्तिजनक वीडियो के कारण भी झड़प बढ़ा.
बीजेपी ने पूरे देश में नफरत का केरोसिन फैला दिया- राहुल
इधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नूंह घटना पर बोलते हुए बीजेपी पर हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने पूरे देश में नफरत का केरोसिन फैला दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ मोहब्बत ही देश में लगी आग को बुझा सकती है. राहुल गांधी ने हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में हुई हिंसक झड़पों और रेलवे सुरक्षा बल के एक कांस्टेबल द्वारा चार लोगों की हत्या किए जाने की घटनाओं को लेकर बीजेपी पर हमला किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा, मीडिया और उनके साथ खड़ी ताकतों ने पूरे देश में नफरत का केरोसिन फैला दिया है. सिर्फ मोहब्बत ही देश में लगी इस आग को बुझा सकती है.
भाजपा, मीडिया और उनके साथ खड़ी ताक़तों ने पूरे देश में नफ़रत का केरोसिन फैला दिया है।
सिर्फ़ मोहब्बत ही देश में लगी इस आग को बुझा सकती है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 1, 2023
नूंह में हुई हिंसा बेहद चिंताजनक- अरविंद केजरीवाल
इधर नूंह में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने सांप्रदायिक हिंसा को बेहद चिंताजनक करार देते हुए लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोगों को एकजुट होकर शांति कायम करने और हिंसा की राजनीति करने वालों को हराने की जरूरत है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा बेहद परेशान करने वाली है. पूर्वोत्तर में मणिपुर के बाद अब हरियाणा में इस तरह की वारदात अच्छे संकेत नहीं हैं. हरियाणा की समस्त जनता से मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि ऐसे नाज़ुक समय में हम शांति और आपसी भाईचारा कायम रखें. अमन विरोधी ताकतों और हिंसा की सियासत को हम सभी को मिल-जुलकर हराना है.
हरियाणा के नूंह (मेवात) में सांप्रदायिक हिंसा बेहद परेशान करने वाली है। पूर्वोत्तर में मणिपुर के बाद अब हरियाणा में इस तरह की वारदात अच्छे संकेत नहीं हैं।हरियाणा की समस्त जनता से मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि ऐसे नाज़ुक समय में हम शांति और आपसी भाईचार कायम रखें। अमन विरोधी…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 1, 2023
हिंसा के बाद नूंह और सोहना में शांति समितियों की बैठक
हरियाणा के नूंह और सोहना कस्बों में सांप्रदायिक हिंसा के बाद मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में लोगों ने प्रशासन को आश्वस्त किया है कि इलाके में अमन बरकरार रखने में प्रशासन को पूरा सहयोग देंगे. नूंह में जिला उपायुक्त प्रशांत पवार और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने बैठकों की अध्यक्षता की. एसपी ने समिति के सदस्यों से आरोपियों की पहचान करने की अपील की. सोहना में, गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने कस्बे में शांति समिति की बैठक में शामिल होने वालों से सांप्रदायिक सौहार्द बहाल करने की अपील की. डीसी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की और कहा कि सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
हिंसा पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन सख्त
गौरतलब है कि नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश के बाद भड़की हिंसा में अबतक 5 लोगों की मौत हो गई. कई लोग हिंसा में घायल हुए हैं. मुस्लिम बहुल क्षेत्र नूंह में हिंसा फैलने के बाद सोहना में उग्र भीड़ ने चार वाहनों और एक दुकान को आग लगा दी. मंगलवार को गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एक धार्मिक स्थल पर हमला हुआ. हमले में एक शख्स की जान भी चली गई. वहीं घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है. हिंसा प्रभावित दोनों कस्बों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. पुलिस ने कहा कि नूंह हिंसा और धार्मिक स्थल पर हमले के बाद सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वहीं, नूंह और फरीदाबाद में कल यानी बुधवार तक के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई है.
नूंह हिंसा सरकार की विफलता- कांग्रेस
नूंह हिंसा पर राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह हिंसा पूर्व नियोजित थी, इसलिए यह बयान सरकार की विफलता साबित करता है. अगर सरकार कह रही है कि यह योजनाबद्ध थी तो सवाल उठता है कि वे क्या कर रहे थे?
#WATCH | "Haryana Home Minister Anil Vij said that it (Nuh violence) was pre-planned so, this statement proves the failure of the government. If the government is saying that it was planned so the question arises what were they doing?" says Rajya Sabha Member and Congress leader… pic.twitter.com/9qKmJE9bBI
— ANI (@ANI) August 1, 2023
नूंह हिंसा में सुरक्षाकर्मी और पुलिस के जवान भी हुए हैं घायल
गौरतलब है कि नूंह में हिंसा के दौरान सोमवार को घायल हुए दो लोगों ने दम तोड़ दिया है. मृतकों की पहचान होमगार्ड नीरज और गुरसेवक तथा भादस गांव निवासी शक्ति के रूप में हुई है. वहीं, हिंसा में मारे गए चौथे व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है. नूंह में हिंसा के दौरान घायल हुए 23 लोगों में 10 पुलिसकर्मी शामिल हैं. पुलिस ने दंगे संबंध में जिले में 11 प्राथमिकी दर्ज की हैं और 27 लोगों को हिरासत में लिया है. जिले में हिंसा के दौरान कम से कम 120 वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए. इनमें से पुलिसकर्मियों के आठ वाहनों समेत 50 वाहन आग के हवाले कर दिए गए. जिसके बाद नूंह जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
भाषा इनपुट से साभार