Covid-19: कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,000 के पार, 543 की मौत, जाने आपके राज्य में हैं कितने मरीज

Corona Pandemic : कोरोना महामारी से हो रही मौतों का आंकड़ा देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण (Corornavirus Positive) से 543 मौत हो चुकी है. देश में लागू लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद संक्रमण के मामले बढ़ कर 17,265 हो गये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी देश में कोविड-19 से संक्रमित 14,175 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 2,546 लोग उपचार के बाद ठीक हो गये हैं.

By Panchayatnama | April 20, 2020 11:54 AM

कोरोना महामारी से हो रही मौतों का आंकड़ा देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण से 543 मौत हो चुकी है. देश में लागू लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण के मामले बढ़ कर 17,265 हो गये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी देश में कोविड-19 से संक्रमित 14,175 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 2,546 लोग उपचार के बाद ठीक हो गये हैं. उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. एक व्यक्ति विदेश चला गया है. इन मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 24 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें महाराष्ट्र के 12, गुजरात के पांच, राजस्थान के तीन और दिल्ली एवं कर्नाटक के दो-दो व्यक्ति शामिल हैं.

संक्रमण के कारण देश में हुई कुल 543 लोगों की मौत में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 223 लोगों की मौत हुई है. उसके बाद मध्य प्रदेश में 70, गुजरात में 63, दिल्ली में 45 और तेलंगाना में 18 लोगों की जान गयी है. उत्तर प्रदेश में 17 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि पंजाब एवं कर्नाटक में 16-16 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. संक्रमण से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 15-15 और राजस्थान में 14 लोगों की मौत हुई है. इस बीमारी ने जम्मू-कश्मीर में पांच लोगों की जान ले ली जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. झारखंड और बिहार में दो-दो लोगों की जान गयी है. मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण से हुई है.

Also Read: Coronavirus News Live Updates : बीते 24 घंटे में 36 की मौत, दिल्ली में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2000 से अधिक हुई

हालांकि पीटीआई की गणना के अनुसार रविवार तक 565 लोगों की मौत कोविड-19 के कारण हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र में सामने आये हैं. महाराष्ट्र में 4,203, उसके बाद दिल्ली में 2,003, गुजरात में 1,743, राजस्थान में 1,478, तमिलनाडु में 1,477 और मध्य प्रदेश में 1,407 मामले सामने आये हैं. उत्तर प्रदेश में 1,084, तेलंगाना में 844, आंध्र प्रदेश में 646 और केरल में 402 लोग संक्रमित हैं. इसके अलावा कर्नाटक में कोरोना वायरस के 390, जम्मू कश्मीर में 350, पश्चिम बंगाल में 339, हरियाणा में 233 और पंजाब में 219 मामले हैं. बिहार में संक्रमण के 96 और ओडिशा में 68 मामले सामने आये हैं.

उत्तराखंड में 44 लोग वायरस से संक्रमित हैं, झारखंड में 42, हिमाचल प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 36 लोग संक्रमित हैं. असम में अब तक 35 मामले सामने आये हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के चंडीगढ़ में 26 और लद्दाख में 18 मामले हैं. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 16 मामले सामने आए हैं. इनके अलावा मेघालय में 11 मामले , जबकि गोवा और पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले तथा मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है.

Next Article

Exit mobile version