भारत में Corona संक्रमितों की संख्या एक करोड़ पार, देखें देश कैसे एकजुट होकर लड़ा, किन्हें खोया और क्या है अब की स्थिति
Coronavirus Cases In India, World, Death Toll, Vaccine Updates: भारत में कोरोना संक्रमितो की संख्या एक करोड़ के पार हो गयी है. हालांकि, अब तक कुल 95,49,770 यानी करीब 95.45 फीसदी संक्रमित लोग इससे स्वस्थ भी होकर लौट चुके हैं. केवल 3,07,098 स्वस्थ होने बाकी है. इस बीच हमने कई महान हस्तियों को खो भी दिया तो कई लेजेंडों ने इसे मात भी दी. बड़ी बात यह रही कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजूट दिखा...
Coronavirus Cases In India, World, Death Toll, Vaccine Updates: भारत में कोरोना संक्रमितो की संख्या एक करोड़ के पार हो गयी है. हालांकि, अब तक कुल 95,49,770 यानी करीब 95.45 फीसदी संक्रमित लोग इससे स्वस्थ भी होकर लौट चुके हैं. केवल 3,07,098 स्वस्थ होने बाकी है. इस बीच हमने कई महान हस्तियों को खो भी दिया तो कई लेजेंडों ने इसे मात भी दी. बड़ी बात यह रही कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजूट दिखा…
-
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ के पार
-
स्वस्थ होने वाले मरीजों की बढ़ रही रफ्तार
-
दुनिया के औसत से कम रही भारत में मृत्यु दर
-
इन सावधानियों से बची जिंदगी, आगे भी यही बचायेगा
-
देश में 85 प्रतिशत मौत इन 11 राज्यों में, अच्छा है रिकवरी रेट
-
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट रहा देश
-
जनता कर्फ्यू के जरिए कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान
-
नौ मिनट की दिवाली ने महामारी के बीच जगायी उम्मीद
-
सोनू सूद जैसे कई मददगारों ने मुसीबत में लोगों का दिया साथ
-
कोरोना ने हमशे इन्हें छीन लिया, तो इन्होंने दी वायरस को मात
Posted By: Sumit Kumar Verma