Loading election data...

देश में 114 दिनों के बाद 43 हजार के पार पहुंचा दैनिक कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में 197 लोगों की हुई मौत

Coronavirus, Daily cases of corona infection, Ministry of Health and Family Welfare : नयी दिल्ली : देश में तेजी से वैक्सीनेशन किये जाने के बावजूद कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 43,846 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 197 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई है. वहीं, कोरोना संक्रमित 22,956 लोग पिछले 24 घंटे में स्वस्थ्य होकर घर लौट गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2021 10:10 AM

नयी दिल्ली : देश में तेजी से वैक्सीनेशन किये जाने के बावजूद कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 43,846 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 197 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई है. वहीं, कोरोना संक्रमित 22,956 लोग पिछले 24 घंटे में स्वस्थ्य होकर घर लौट गये हैं.

भारत में 114 दिनों के बाद पहली बार 43 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. इससे पहले पिछले साल 26 नवंबर को 43 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आये थे. 26 नवंबर, 2020 को 43,082 मामले दर्ज किये गये थे. मालूम हो कि एक दिन पहले शनिवार को बताया गया था कि 24 घंटे में कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 40 हजार पार कर गयी थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1,15,99,130 हो गयी है. वहीं, देश में अब तक कोरोना से 1,59,755 लोगों की जानें जा चुकी हैं. हालांकि, 1,11,30,288 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. भारत में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर तीन लाख नौ हजार हो गयी है.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27,126 नये मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं, कोरोना से 92 और मरीजों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण के कुल मामले प्रदेश में बढ़ कर 24,49,147 हो गये हैं. वहीं, 53 हजार 300 लोगों की मौत हुई है. जबकि, 22 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से स्वस्थ्य हो चुके हैं. अब भी एक लाख 91 हजार छह मरीज कोरोना संक्रमित हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. वहीं, देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. इनमें लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, असम, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान व निकोबार और दादरा नगर हवेली राज्य शामिल हैं.

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नयी गाइडलाइन जारी की गयी है. नयी गाइडलाइन के अनुसार कुछ देशों से मुंबई आनेवाले लोगों को 14 दिनों के लिए कोरेंटिन रहना होगा. बताया गया है कि यूके, यूरोप, मिडिल ईस्ट और साउथ अफ्रीका से आनेवाले यात्रियों को सात दिनों के लिए इंस्टीट्यूशनल और सात दिनों तक होम कोरेंटिन रहना अनिवार्य होगा. हालांकि, 65 साल से ऊपर के वृद्ध, गर्भवती महिलाएं, पांच साल के नीचे के बच्चों को इंस्टीट्यूशनल कोरेंटिन रहने से छूट दी गयी है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version