पैगंबर पर टिप्पणी का सऊदी समेत खाड़ी देशों में जोरदार विरोध, 10 पॉइंट में जानिए क्या हुआ अबतक
नवीन जिंदल और नुपूर शर्मा की टिप्पणी का पूरे खाड़ी देशों में विरोध हो रहा है. नुपूर शर्मा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. वहीं, नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कतर, कुवैत और ईरान के बाद अब सउदी अरब ने भी आधिकारिक तौर पर टिप्पणियों पर विरोध प्रगट किया है.
पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर बीजेपी के दो नेताओं, नवीन जिंदल और नुपूर शर्मा की टिप्पणियों का खाड़ी देशों में लगातार विरोध हो रहा है. कतर, कुवैत ईरान के साथ-साथ अब सऊदी अरब ने भी भारतीय राजदूत को तलब किया है. इसके अलावा खाड़ी देशों में भारतीय. चीजों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है. इस मामले में सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणियों की निंदा की. उन्होंने कहा कि इससे पैगंबर का अपमान हुआ है.
बीजेपी ने टिप्पणी पर लिया एक्शन
नवीन जिंदल और नुपूर शर्मा की टिप्पणी का पूरे खाड़ी देशों में विरोध हो रहा है. हालांकि, बीजेपी ने दोनों नेताओं पर एक्शन लेते हुए नुपूर शर्मा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. वहीं, नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वहीं, खाड़ी देश कतर और कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर कहा है कि ये ट्वीट किसी भी तरह से भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाते. ये संकीर्ण सोच वाले तत्वों के विचार हैं.
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी पर विवाद के दस बिंदु यहां दिए गए हैं:
पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवाद में अबतक क्या-क्या हुआ
कतर, कुवैत और ईरान के बाद अब सऊदी अरब ने भी आधिकारिक तौर पर टिप्पणियों पर विरोध प्रकट किया है. इस देशों ने टिप्पणी को लेकर भारतीय राजदूतों को तलब किया. साथ ही बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है.
सऊदी अरब ने भी आधिकारिक तौर पर टिप्पणियों पर आपत्ति दर्ज की. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, पूरा देश इन बयानों की निंदा करता है. मंत्रालय ने कहा कि, जो पैगंबर मुहम्मद का अपमान करते हैं, शांति और आशीर्वाद उन पर हो.
ईरान में भी भारतीय राजदूत को तलब कर विवादास्पद टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया है. मंत्रालय ने कहा कि, पैगंबर पर किसी भी तरह के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कतर में भी भारतीय राजदूत को तलब किया गया. कतर सरकार ने साफ कर दिया कि, इस तरह की बयानबाजी मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए खतरा है. इससे हिंसा और नफरत फैल सकती है.
वहीं, खाड़ी देशों में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर भारतीय राजदूतों ने कहा है कि, ये किसी भी तरह से भारत सरकार के विचार नहीं हैं. ये संकीर्ण सोच वाले तत्वों के विचार हैं.
कतर में भारतीय दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ पहले ही कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है. हमारी सभ्यता की विरासत और विविधता में एकता की मजबूत सांस्कृतिक परम्पराओं के अनुरूप, भारत सरकार सभी धर्मों को सर्वोच्च सम्मान देती है.
बीजेपी नेता की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी देश का धार्मिक ध्रुवीकरण कर रही है.
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, बीजेपी देश में नफरत की राजनीति कर रही है.
वहीं, बीजेपी ने कहा कि वो वैसी किसी भी विचारधारा के खिलाफ है जो किसी धर्म और संप्रदाय का अपमान करती है.
कांग्रेस ने बीजेपी के बयान को ढोंग बताते हुए खारिज कर दिया है.