Nupur Sharma Comment: अमरावती मर्डर केस में चार्जशीट दाखिल करने के लिए NIA को मिला 90 दिन का अतिरिक्त समय

Nupur Sharma Comment: अमरावती हत्या मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को 90 दिन का अतिरिक्त समय मिला है. नूपुर शर्मा का कथित रूप से समर्थन करने पर जून में अमरावती फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई थी.

By Samir Kumar | September 20, 2022 4:49 PM
an image

Nupur Sharma Comment: मुंबई की विशेष अदालत ने अमरावती हत्या मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को 90 दिन का अतिरिक्त समय दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईए की ओर से आज इस मामले में चार्जशीट दाखिल किया जाना था. हालांकि, एनआईए ने इसके लिए समय बढ़ाने की मांग की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है.

नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट की वजह से मर्डर

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का कथित रूप से समर्थन करने पर जून में अमरावती फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक, 54 साल के केमिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी और इस सिलसिले में अब तक दस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, इस हत्याकांड की जांच कर रही एनआईए ने बीते दिनों वांछित आरोपी शहीम अहमद फिरोज अहमद की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 2 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. महाराष्ट्र के अमरावती शहर की जाकिर कॉलोनी निवासी अहमद दो महीने पहले मामला दर्ज होने के बाद से फरार है.


आईपीसी की इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

एनआईए ने 2 जुलाई को गृह मंत्रालय के निर्देश पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी, 302, 153-ए और 153-बी और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया था. बता दें कि कुछ महीने पहले उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड और अमरावती के उमेश कोल्हे हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था. दोनों ही हत्याओं के पीछे निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन की गई सोशल मीडिया पोस्ट को कारण बताया गया. अमरावती में आतिब और शाहरुख नाम के हमलावरों ने उमेश पर चाकू से हमला कर उनकी नृशंस हत्या कर दी थी. इस हत्या के पीछे इरफान खान नाम के शख्स को मास्टरमाइंड बताया गया.

Also Read: Mumbai: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बंगले में हुए अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर, कोर्ट ने दिया आदेश

Exit mobile version