Nupur Sharma Controversy: गुजरात के सूरत में एक कारोबारी ने निलंबित भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता नूपुर शर्मा की तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी. इसके बाद से उन्हें कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली थी. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी सूरत पुलिस सागर बागमार ने इस मामले में जानकारी दी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी सागर बागमार ने बताया कि हमने निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर अपलोड करने और उनके प्रति समर्थन व्यक्त करने के लिए एक व्यक्ति को कथित रूप से धमकाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी अपशब्दों का मैसेज भी भेजते थे. इस मामले में आगे की जांच जारी है. बताया गया है कि इस युवक ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की एक तस्वीर पार्क के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड की थी, जिसके बाद से उसे लगातार जान से मारने की धमकी दी जाने लगी.
Gujarat | We've arrested three people for allegedly threatening a person for uploading suspended BJP leader Nupur Sharma’s photo on Instagram and expressing support to her. They sent abusive messages also. Further probe on: Sagar Bagmar, DCP Surat Police pic.twitter.com/OmmXHFGQ0u
— ANI (@ANI) July 16, 2022
जानकारी के मुताबिक, सात लोगों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी है. शुरुआत में युवक ने धमकियों को नजरअंदाज किया, लेकिन धमकियां जारी रहने पर उन्होंने थाने से संपर्क किया. इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 504 और 506, 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, युवक ने तुरंत तस्वीर हटा दी और माफी मांग ली. लेकिन, धमकियों का सिलसिला बरकरार रहा. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.