Nupur Sharma News: फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा, अब की ये अपील

Nupur Sharma News: इससे पहले नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि उनके खिलाफ देश भर में जितने केस दर्ज कराये गये हैं, उन्हें दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाये. लेकिन, नूपुर शर्मा को शीर्ष अदालत से कोई राहत नहीं मिली थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2022 7:34 PM

Nupur Sharma News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma BJP) एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की शरण में पहुंचीं हैं. विवादास्पद टिप्पणी की वजह से मुश्किलों में घिरीं नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर उनकी गिरफ्तारी पर स्टे लगाया जाये. एक धर्म विशेष की भावना भड़काने के आरोप में नूपुर शर्मा के खिलाफ कई प्राथमिकियां दर्ज हुईं थीं.

नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़का था गुस्सा

नूपुर शर्मा (Nupur Sharma Controversy) के खिलाफ देश भर में अभियान चला था और उन्हें कई जगहों से धमकियां भी मिलीं थीं. इससे पहले नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि उनके खिलाफ देश भर में जितने केस दर्ज कराये गये हैं, उन्हें दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाये. लेकिन, नूपुर शर्मा को शीर्ष अदालत से कोई राहत नहीं मिली थी. उल्टे, सुप्रीम कोर्ट के जज ने उन्हें जमकर फटकार लगायी थी.

Also Read: नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से रिटायर्ड जज और पूर्व नौकरशाहों में नाराजगी, CJI को लिखा पत्र
सुप्रीम कोर्ट के जज ने की थी तल्ख टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट के जज ने कहा था कि आपकी वजह से पूरे देश में आग लग गयी है. आपने गैरजिम्मेदाराना बयान दिया, जिसकी वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा हुई. विदेशों में हमारे देश की छवि खराब हुई. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि आपने अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी. जब आपने माफी मांगी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इसके बाद नूपुर शर्मा को किसी भी तरह की राहत देने से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया था.


नूपुर शर्मा ने टीबी पर डिबेट शो में की थी टिप्पणी

बता दें कि नूपुर शर्मा ने टीवी चैनल के एक डिबेट शो में एक धर्म विशेष के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिस पर बवाल मच गया था. देश भर में प्रदर्शन किये गये. नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की गयी. यहां तक कि उन्हें बलात्कार और हत्या की धमकी तक दी गयी. देश के अलग-अलग हिस्सों में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया है कि सभी केस को क्लब कर दिया जाये.

Next Article

Exit mobile version