Nupur Sharma Row: जुमे की नमाज के बाद देश भर में बवाल, फायरिंग, आगजनी, पथराव
Nupur Sharma Row: नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर शुक्रवार को देश भर में जबर्दस्त प्रतिक्रिया देखी गयी. पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया, लेकिन कुछ ही देर में बवाल शुरू हो गया. रांची में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, उत्तर प्रदेश में पथराव की सूचना है. लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
मुख्य बातें
Nupur Sharma Row: नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर शुक्रवार को देश भर में जबर्दस्त प्रतिक्रिया देखी गयी. पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया, लेकिन कुछ ही देर में बवाल शुरू हो गया. रांची में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, उत्तर प्रदेश में पथराव की सूचना है. लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
लाइव अपडेट
पश्चिम बंगाल में उपद्रवियों ने भाजपा कार्यालय को फूंका
भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हुआ. पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारी उपद्रवियों ने भारतीय जनता पार्टी के उलुबेरिया कार्यालय में तोड़फोड़ करने के बाद उसमें आग लगा दी.
Tweet
प्रदर्शन की वजह से हावड़ा-खड़गपुर रेलवे लाइन बाधित
नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के विवादित बयानों से नाराज लोगों ने दासनगर रेलवे स्टेशन पर रेल मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. इसकी वजह से हावड़ा-खड़गपुर रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है.
Tweet
जामा मस्जिद के पास प्रदर्शन करने वाले उपद्रवियों की हुई पहचान, होगी कार्रवाई
दिल्ली में जामा मस्जिद के पास हुए प्रदर्शन में कुछ उपद्रवियों की पहचान की गयी है. ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है.
हावड़ा में पुलिस की गाड़ी फूंकी, राज्यपाल ने मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला में उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बंगाल के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा, ‘उम्मीद करता हूं कि ममता बनर्जी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश देंगी.
रांची में तनाव, लेकिन स्थिति नियंत्रण में: डीआईजी अनीश गुप्ता
नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयान से नाराज एक समुदाय विशेष के लोगों ने आज झारखंड की राजधानी रांची में जमकर बवाल काटा. आगजनी और पथराव किये. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. डीआईजी अनीश गुप्ता ने कहा है कि हल्का तनाव है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस ने सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है. वरिष्ठ अधिकारी स्थित को संभालने के लिए जगह-जगह तैनात हैं. भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की जा रही है.
Tweet
प्रयागराज में हिंसक हुआ प्रदर्शन, वाहनों में लगा दी आग
प्रयागराज में नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के बयान के विरोध में शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया. भीड़ ने कई गाड़ियों में आग लगा दी. पुलिस बल को जगह-जगह तैनात कर दिया गया है.
Tweet
कलबुर्गी में रजा एकेडमी ने किया प्रदर्शन
कर्नाटक के कलबुर्गी में रजा एकेडमी ने मुस्लिम चौक पर जमकर प्रदर्शन किया. ये लोग भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिये गये बयान से नाराज हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
Tweet
नवी मुंबई में महिलाओं ने निकाली रैली
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में खास समुदाय की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने रैली निकाली और भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ मार्च निकाला
Tweet
शोलापुर में विरोध प्रदर्शन
महाराष्ट्र के शोलापुर में निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. नूपुर शर्मा के विवादित बयान से एक विशेष समुदाय नाराज है और पूर्व भाजपा नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में हंगामा करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के योगी आदित्यनाथ ने दिये निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हंगामा करने वालों और कई शहरों में पत्थरबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिये हैं. एसीएस (होम) अवनीश अवस्थी, कार्यकारी पुलिस महानिदेशक, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पुलिस मुख्यालय से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
Tweet
प्रयागराज में पत्थरबाजों ने एडीजी की कार के शीशे तोड़े
भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा और बर्खास्त किये गये नेता नवीन कुमार जिंदल के भड़काऊ बयान के खिलाफ आज एक समुदाय विशेष का गुस्सा फूट पड़ा. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के अताला इलाके में प्रदर्शन कर रहे समुदाय विशेष के लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की. एडीजी की कार को भी पत्थरबाजों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.
Tweet
हैदराबाद में मक्का मस्जिद के बाहर जोरदार प्रदर्शन
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित मक्का मस्जिद के बाहर भारी संख्या में लोग जमा हुए और भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भीड़ तितर-बितर हो गयी. इलाके में पुलिस फोर्स और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है.
Tweet
कोलकाता के पार्क सर्कस में समुदाय विशेष की भीड़ जुटी
कोलकाता के पार्क सर्कस में एक समुदाय विशेष के लोगों की भीड़ जुटी है. ये लोग नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के विवादित बयान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
Tweet
प्रयागराज में पत्थरबाजी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के भड़काऊ बयान से नाराज लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की. प्रयागराज के अताला इलाके में देखा जा रहा है कि चेहरे पर रुमाल बांधकर लोग पुलिस पर पत्थर बरसा रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में प्रदर्शन
भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के विवादित बयान पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा में जोरदार प्रदर्शन हुआ. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है.
Tweet
दिल्ली में बिना अनुमति प्रदर्शन करने वालों पर होगी कार्रवाई
दिल्ली सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी श्वेता चौहान ने कहा है कि जामिया मस्जिद पर करीब 1500 लोग इबादत करने के लिए एकत्र हुए थे. इबादत करने के बाद करीब 300 लोग सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे. ये लोग नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के द्वारा दिये गये बयान का विरोध कर रहे थे. श्वेता चौहान ने कहा कि 10-15 मिनट के भीतर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. बिना किसी पूर्व अनुमति के सड़कों पर लोगों ने प्रदर्शन किया. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Tweet
Nupur Sharma Row LIVE: नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर शुक्रवार को जबर्दस्त प्रतिक्रिया देखी गयी. देश के अलग-अलग हिस्सों में पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया, लेकिन कुछ ही देर में बवाल शुरू हो गया. कई जगहों से पत्थरबाजी की भी खबरें हैं. लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.