दिल्ली में ऑड-ईवन होगा लागू, स्कूल बंद, जानें केजरीवाल सरकार ने और क्या लिया फैसला
delhi pollution : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जिसमें कई फैसले लिये गये.
दिल्ली की हवा में प्रदूषण लगातार घुलता जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की. कैबिनेट बैठक के बाद गोपाल राय ने कहा कि हवा में ठहराव की वजह से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा है. दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने पर काम कर रही है. दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू होगा. राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये. बैठक में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और अन्य संबंधित विभाग शामिल थे.
निर्माण कार्य पर रोक रहेगी जारी
बैठक के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बैठक के बारे में जानकारी दी और कहा कि वायु प्रदूषण को देखते हुए ऑड-ईवन वाहन प्रणाली 13 से 20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए लागू करने का निर्णय लिया गया है. केजरीवाल सरकार के फैसले के मुताबिक, दिल्ली में BS 3 पेट्रोल और BS 4 डीजल कार पर बैन को आगे भी जारी रखा जाएगा. किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक जारी रहेगी. इसके अलावा दिल्ली में अब 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं, और 11वीं की फिजिकल क्लास 10 नवंबर तक बंद रहेंगी.
वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश देने पर फैसला बाद में
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि खराब वायु गुणवत्ता के मद्देनजर स्कूलों को 10 नवंबर तक 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट ऑफिस में 50 फीसदी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश देने पर फैसला बाद में लिया जाएगा.
Also Read: ‘आप’ ने दिल्ली के प्रदूषण का ठिकरा हरियाणा पर फोड़ा, कहा- पंजाब तो…
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ और ‘अति गंभीर’ श्रेणी में रिकॉर्ड की गई. सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 437 रहा. शादीपुर, आईटीओ, सिरी फोर्ट, आर के पुरम, पंजाबी बाग, दिल्ली विश्वविद्यालय केंद्रों पर एक्यूआई क्रमश: 438, 400, 430, 462, 469 और 454 रिकॉर्ड किया गया.