Exit Poll: ओडिशा में बीजेपी और बीजेडी में कांटे की टक्कर, आंध्र प्रदेश में एनडीए को बहुमत

Odisha- Andhra Pradesh Exit Poll: एग्जिट पोल के आंकड़े के मुताबिक ओडिशा में बीजेपी और बीजेडी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. जबकि आंध्र प्रदेश में एनडीए को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है.

By Pritish Sahay | June 2, 2024 9:57 PM
an image

Odisha- Andhra Pradesh Exit Poll: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी एनडीए का प्रदर्शन शानदार दिखाई दे रहा है. मसलन एग्जिट पोल के आंकड़े के मुताबिक ओडिशा में बीजेपी और बीजेडी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. जबकि आंध्र प्रदेश में एनडीए को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. बता दें, ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ हुए. दोनों चुनाव चार चरणों में 13 मई से लेकर 1 जून के बीच हुए.

ओडिशा विधानसभा चुनाव 147/147

पार्टीसीट
BJP 62-80
कांग्रेस5-8
बीजेडी62-80
अन्य0-0


India Today Axis My India
BJP – 62-80
कांग्रेस – 5-8
बीजेडी – 62-80
अन्य – 0-0

आंध्र प्रदेश 175/175

पार्टी सीट
NDA98-120
INDIA Alliance0-2
YSRCP 55-77
अन्य 0-0


India Today Axis My India
NDA 98-120
INDIA Alliance 0-2
YSRCP 55-77
अन्य 0-0

India Today Axis My India के अनुसार आंध्र प्रदेश में पार्टी और उनके वोटिंग प्रतिशत
बीजेपी – 02 प्रतिशत
टीडीपी – 42 प्रतिशत
जेएसपी – 07 प्रतिशत
कांग्रेस – 02 प्रतिशत
YSRCP – 44 प्रतिशत
अन्य – 03 प्रतिशत

हम फिर सरकार बनाएंगे- बीजेडी
इधर, ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल ने रविवार को दावा किया कि पार्टी ओडिशा में 147 विधानसभा सीट में से कम से कम 110 सीट जीतकर दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. बीजेडी प्रवक्ता सस्मित पात्रा ने कहा कि हम विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत के साथ राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 की तरह इस बार भी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे. हमारे सर्वेक्षणों, विश्लेषण और जमीनी स्तर से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर हमें कम से कम 12 लोकसभा सीट और 110 विधानसभा सीट जीतने की उम्मीद है. हम राज्य में एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाएंगे.

Also Read: Arvind Kejriwal: सीएम अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में किया सरेंडर, कोर्ट ने 5 जून तक बढ़ाई कस्टडी

Also Read: Today News Wrap: मतदान खत्म होते ही एक्शन में पीएम मोदी, केंद्र पर फूटा केजरीवाल का गुस्सा, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Exit mobile version