ओडिशा रेल हादसे के बाद ‘कवच’ को लेकर छिड़ी बहस, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया एक्सीडेंट की असली वजह
रेलगाड़ियों को टकराने से बचाने वाली ‘कवच’ प्रणाली को लेकर छिड़ी बहस के बीच कांग्रेस ने रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग की और सवाल किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार इस बहुप्रचारित प्रणाली को देशभर में कब लागू करेगी. वैष्णव ने कहा कि रेल हादसे का ‘कवच’ प्रणाली से कोई लेना-देना नहीं है.
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे के कारण का पता चल गया है और इसके लिये जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है. हादसे में कुल 275 लोगों की मौत हो गयी, तो 1100 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. फिलहाल दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य पूरा हो गया है. इस बीच रेल हादसे को लेकर राजनीति भी तेज हो गयी है. कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों ने हादसे को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा भी मांगा. रेल हादसे के बाद कवच प्रणाली को लेकर भी बहस शुरू हो गयी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अब कांग्रेस ने भी कवच को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है.
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग’ की वजह से हुआ रेल हादसा
रेल मंत्री ने बालासोर रेल हादसे के पीछे की वजह के बारे में खुलासा किया. उन्होंने कहा, हादसे की वजह रेलवे सिग्नल के लिए अहम उपकरण ‘प्वाइंट मशीन’ और ‘इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग’ प्रणाली से संबंधित है. वैष्णव ने कहा कि ‘इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग’ में किए गए उस बदलाव की पहचान कर ली गई है जिसके कारण यह हादसा हुआ. प्वाइंट मशीन की सेटिंग में बदलाव किया गया है. यह कैसे और क्यों किया गया, इसका खुलासा जांच रिपोर्ट में किया जाएगा. रेल मंत्री ने कहा, इस भीषण घटना के कारण का पता चल गया है…मैं इस पर विस्तार से बात नहीं करना चाहता. रिपोर्ट आने दीजिए. मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि असल वजह और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है.
रेल हादसे का ‘कवच’ प्रणाली से कोई लेना-देना नहीं
रेलगाड़ियों को टकराने से बचाने वाली ‘कवच’ प्रणाली को लेकर छिड़ी बहस के बीच कांग्रेस ने रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग की और सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार इस बहुप्रचारित प्रणाली को देशभर में कब लागू करेगी. वैष्णव ने कहा कि रेल हादसे का ‘कवच’ प्रणाली से कोई लेना-देना नहीं है.
क्या है इलेक्ट्रिक प्वाइंट मशीन
इलेक्ट्रिक प्वाइंट मशीन त्वरित संचालन और ‘प्वाइंट स्विच’ को लॉक करने के लिए रेलवे सिग्नल का महत्वपूर्ण उपकरण है तथा वह रेलगाड़ियों के सुरक्षित परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इन मशीनों के काम न करने की स्थिति में ट्रेन संचालन पर गंभीर असर पड़ता है और इन्हें लगाते समय हुई खामियों की वजह से असुरक्षित स्थितियां भी पैदा हो सकती हैं.
बालासोर रेल हादसे में अबतक गयी 275 लोगों की जान
गौरतलब है कि बालासोर में बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब सात बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस के मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन में प्रवेश करने के बाद वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी. इस हादसे की चपेट में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी आ गई थी. इस दुर्घटना में कम से कम 275 लोगों की मौत हुई है और 1100 से अधिक लोग घायल हुए हैं.