Odisha : कटक के सन अस्पताल में आग से मची अफरातफरी, मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में किया गया शिफ्ट
Odisha News Update ओडिशा में कटक के सन अस्पताल में सोमवार को आग लग गयी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. हादसे में किसी के मरने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल मरीजों को दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
Odisha News Update ओडिशा में कटक के सन अस्पताल में सोमवार को आग लग गयी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. हादसे में किसी के मरने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल मरीजों को दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
Odisha: Fire breaks out at a hospital in Tulsipur, Cuttack. Six fire tenders are at the spot.
"All patients were shifted to other hospitals. Cause of fire is yet to be ascertained," Pratik Singh, DCP Cuttack. pic.twitter.com/hpuH8fSID6— ANI (@ANI) February 1, 2021
जानकारी के मुताबिक, कटम में बीजू पटनायक चौक के समीप मौजूद सन अस्पताल के पांचवीं मंजिल में आज पूर्वाह्न अचानक आग लग गयी. जिससे अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया. बाद में अस्पताल में भर्ती मरीजों को तुरन्त एम्बुलेंस के जरिए अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित किये जाने से किसी मरीज या अस्पताल के कर्मचारी को नुकसान नहीं हुआ है.
फिलहाल सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों के माध्यम से आग को नियंत्रित कर लिया गया है. वहीं प्रशासन से जुड़े तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अस्पताल के पांचवीं मंजिल से धुआं निकलता देख परिसर में अफरातफरी मच गयी. हालांकि, हादसे में किसी भी मरीज या अस्पताल के कर्मचारी को कोई क्षति नहीं हुई है. आग के पीछे के कारणों को लेकर अभी खुलासा नहीं हो सका है.
Also Read: ओडिशा में पिकअप वैन पलटने से नौ लोगों की मौत, 13 घायल, PM नरेंद्र मोदी ने जतायी संवेदनाUpload By Samir Kumar