Loading election data...

ओडिशा के अस्पताल में कोविड-19 के टीके ‘कोवैक्सिन’ का परीक्षण शुरू

नये कोरोना वायरस के खिलाफ देश में बने संभावित टीके कोवैक्सिन का सोमवार को यहां के एक संस्थान में इंसानों पर नैदानिक परीक्षण शुरू हो गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा चयनित .

By Agency | July 27, 2020 8:25 PM

भुवनेश्वर : नये कोरोना वायरस के खिलाफ देश में बने संभावित टीके कोवैक्सिन का सोमवार को यहां के एक संस्थान में इंसानों पर नैदानिक परीक्षण शुरू हो गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा चयनित .

2 केंद्रों में से एक आयुर्विज्ञान संस्थान और एसयूएम अस्पताल में बहुप्रतीक्षित बीबीवी .52 कोविड-.9 टीके या कोवैक्सिन का परीक्षण शुरू हो गया है। संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि पहले और दूसरे चरण की प्रक्रिया के लिए इन .2 केंद्रों का चयन किया गया है.

Also Read:
कोरोना से जंग हुई तेज पीएम मोदी ने किया तीन लैब का उद्धाटन, पढ़ें क्या है लैब की खासियत

परीक्षण प्रक्रिया के प्रधान अनुसंधानकर्ता डॉ. ई वेंकट राव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जा रही कोवैक्सिन कुछ चयनित लोगों को लगाई गई जो इस महत्वपूर्ण परीक्षण का हिस्सा बनने के लिये खुद आगे आए थे. उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के लिये आगे आए स्वयंसेवकों को कड़ी जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा और उन्हें भारत के औषधि महानियंत्रण (डीसीजीआई) द्वारा तय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह टीके लगाए गए.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version