Odisha New CM: ये बन सकते हैं ओडिशा के नए सीएम, 12 को होगा शपथ ग्रहण

Odisha New CM : ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक आज होने वाली है. जानें किन नामों पर हो सकती है चर्चा

By Amitabh Kumar | June 11, 2024 7:54 AM

Odisha New CM : केंद्र में एनडीए सरकार के गठन के बाद अब सबकी नजर ओडिशा पर टिक गई है. ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जिसके अगले दिन नयी सरकार शपथ लेगी. सबके मन में सवाल आ रहा है कि अब प्रदेश का सीएम बीजेपी किसे बनाएगी, ऐसा इसलिए क्योंकि सूबे के वरिष्ठ सांसद धर्मेंद्र प्रधान को केंद्र सरकार में मंत्री नियुक्त किया गया है. इसके बाद उनके राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनने की संभावना क्षीण नजर आ रही है. अब सबकी नजरें ब्रजराजनगर क्षेत्र से विधायक सुरेश पुजारी पर हैं, जो सोमवार को ही दिल्ली से लौटे हैं.

ये नेता सीएम पद की रेस में हैं शामिल

बीजेपी के ओडिशा प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर की ओर से जानकारी दी गई है कि, पार्टी विधायक दल की बैठक मंगलवार को होगी और नयी सरकार 12 जून को शपथ ले लेगी. नवनिर्वाचित विधायक सुरेश पुजारी सोमवार को नयी दिल्ली से लौटे और मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि नवनियुक्त पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में वरिष्ठ नेतागण विधायकों के साथ सीएम के नाम पर चर्चा करने वाले हैं. यहां चर्चा कर दें कि सुरेश पुजारी के अलावा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनमोहन सामल, के. वी. सिंह एवं मोहन माझी भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं.

Read Also : सुंदरगढ़ लोस चुनाव : दिलीप, जनार्दन व जुएल को अपने-अपने गृह क्षेत्रों में ही मिले सबसे कम वोट

ओडिशा में बीजेपी सबको चौंकाएगी

आपको बता दें कि बीजेपी ने 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में 78 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है और सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. हालांकि, बीजेपी ने अभी तक अपने नेता का चयन नहीं किया है जो राज्य की बागडोर संभालने का काम करेगा. एक वरिष्ठ नेता ने हालांकि पिछले दिनों यह कहा था कि बीजेपी नेतृत्व लोगों को चकित कर सकता है, जैसा उसने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किया था.

नरेंद्र मोदी का रोड शो किया जा सकता है आयोजित

बीजेपी ने 12 जून को शपथ ग्रहण समारोह से पहले ओडिशा की राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक रोड शो आयोजित करने का प्रस्ताव किया है. उल्लेखनीय है कि राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से 20 पर भी बीजेपी ने जीत हासिल की है.

Next Article

Exit mobile version