Odisha News ओडिशा में सरकारी अधिकारियों के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडु के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एसडीपीओ केके हरिप्रसाद ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन पहले शुक्रवार को योजना बोर्ड के उप निदेशक मयूरभंज ने उनके और उनके सहायक निदेशक पर मंत्री विश्वेश्वर टुडु द्वारा मारपीट करने को लेकर केस दर्ज करवाया है.
निदेशक मयूरभंज की शिकायत के बाद पुलिस ने सरकारी अधिकारियों के पिटाई के आरोप में केंद्रीय मंत्री बिश्वेश्वर टुडू के खिलाफ केस किया है. इसे मामले में पुलिस जांच में जुटी है. हालांकि, केंद्रीय मंत्री बिश्वेश्वर टुडू खुद पर लगाए जा रहे इन आरोपों से इनकार किया है.
Odisha | A case registered against Union Minister Bishweswar Tudu for allegedly thrashing govt officials in Mayurbhanj
Y'day, Dy Director, Planning Board Mayurbhanj reported that he&Asst Director was assaulted by MP Bishweswar Tudu. A case has been registered:KK Hariprasad, SDPO pic.twitter.com/rU2WtV1aeH
— ANI (@ANI) January 22, 2022
केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडु पर सरकारी अधिकारियों से मारपीट का आरोप लगा है. आरोप है कि उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय में ओडिशा सरकार के दो वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मारपीट की है. साथ ही अधिकारियों को घायल कर दिया अब केंद्रीय मंत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
पीड़ित अधिकारियों में से एक अधिकारी देबाशीष महापात्र ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है. सरकारी अधिकारी का बयान सीआरपीसी की धारा 161 के तहत दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय राज्य जल शक्ति और आदिवासी मामलों के मंत्री विश्वेश्वर टुडू ने मयूरभंज जिले के जिला मुख्यालय शहर बारीपदा में पार्टी कार्यालय में एक समीक्षा बैठक के लिए दो अधिकारियों को बुलाया था. इस दौरान अधिकारी अपने साथ आधिकारिक फाइलें नहीं ले गए थे, इसके बाद मंत्री को गुस्सा आ गया और मंत्री के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर उन्हें डांटा.
अधिकारी देबाशीष महापात्र ने कहा कि हमने उन्हें यह समझाने की कोशिश की कि हम ऐसे समय में उनके पास फाइलें नहीं ला सकते हैं जब पंचायत चुनाव के लिए राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है, उन्होंने गुस्सा किया और सुनने से इनकार कर दिया। उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और हमें कुर्सी से मारना शुरू कर दिया.
Also Read: जम्मू-कश्मीर में ‘जिला गुड गर्वनेंस इंडेक्स’ जारी, अमित शाह बोले- मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा