15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जलते हैं नवीन पटनायक? ओड़िशा के मुख्यमंत्री पर धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा हमला

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ओड़िशा में जो लोग सत्ता में हैं, उनमें पीएम मोदी के प्रति जलन है. उनकी ईर्ष्या बढ़ती जा रही है. दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का समर्थन लगातार बढ़ रहा है. हम ओड़िशा के लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. आगे भी काम करते रहेंगे.

पोडमाराई (ओड़िशा): ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जलते हैं. पीएम मोदी को मिल रहे ओड़िशा के लोगों के जनसमर्थन से नवीन पटनायक घबरा गये हैं. ओड़िशा में विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है. ओड़िशा के लिए पैसे भेजे जाते हैं, लेकिन उसका दुरुपयोग किया जाता है. ये बातें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओड़िशा के पोडमाराई में मंगलवार को कहीं.

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ओड़िशा में जो लोग सत्ता में हैं, उनमें पीएम मोदी के प्रति जलन है. उनकी ईर्ष्या बढ़ती जा रही है. दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का समर्थन लगातार बढ़ रहा है. हम ओड़िशा के लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. आगे भी काम करते रहेंगे.

विकास कार्य के लिए पैसे की कोई कमी नहीं

ओड़िशा के मुख्यमंत्री कहते हैं कि विकास कार्यों के लिए पैसे की कमी हो रही है. सच्चाई यह है कि विकास कार्यों के लिए धन का कोई अभाव नहीं है. काम करने की इच्छाशक्ति ओड़िशा के शासक में नहीं है. केंद्र सरकार की ओर से विकास कार्यों के लिए जो पैसे दिये जाते हैं, उसका दुरुपयोग किया जाता है. जनता के हित में खर्च किये जाने वाले पैसों को कहीं और खर्च किया जाता है.

Also Read: ओड़िशा: BJD के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव की कार ने 7 पुलिसकर्मियों समेत 23 लोगों को रौंदा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पोडमाराई में लोगों को संबोधित कर रहे थे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ओड़िशा में अपनी जड़ें मजबूत करने में जुटी हुई है. यहां लंबे अरसे से नवीन पटनायक की अगुवाई में बीजू जनता दल (बीजद) की सरकार काम कर रही है. ओड़िशा में वर्ष 2024 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसलिए अभी से भाजपा ने नवीन पटनायक और उनकी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

ज्ञात हो कि पिछले दिनों ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि रुके हुए विकास कार्यों के लिए फंड की जरूरत है. प्रधानमंत्री से मुलाकात में उन्होंने इस बाबत चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें