Loading election data...

ओडिशा: बीजद की सुलोचना दास बनीं भुवनेश्वर नगर निगम की पहली महिला मेयर

चुनाव आयोग के मुताबिक, सुलोचना दास को 1 लाख 74 हजार से अधिक वोट मिले, इसके साथ ही उन्होंने 61 हजार से भी अधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2022 9:57 PM

Odisha: शनिवार यानी आज बीजद( बीजू जनता दल) की सुलोचना दास (Sulochana Das) ने ओडिशा (Odisha) के भुवनेश्वर नगर निगम (Bhubaneswar Municipal Corporation) ,बीएमसी की पहली महिला मेयर ( first woman mayor) बनकर इतिहास रचा दिया है. राज्य चुनाव आयोग के तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार सुलोचना दास को 1 लाख 74 हजार से अधिक वोट मिले, इसके साथ ही उन्होंने 61 हजार से भी अधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीता है. वहीं, बीजेपी की सुनीति मुंड को 1 लाख 13 हजार के करीब वोट मिले. सुलोचना दास ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनाटक को धन्यवाद दिया है.

ओडिशा के मुख्यमंत्री को कहा धन्यवाद

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बीजद की सुलोचना दास भुवनेश्वर नगर निगम की पहली महिला मेयर बनीं, इस अवसर उन्होंने कहा कि “मुझे यह अवसर देने के लिए मैं भुवनेश्वर के लोगों और हमारे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धन्यवाद देना चाहती हूं. स्मार्ट और जीवंत भुवनेश्वर हमारी पहली प्राथमिकता है और हम इसके लिए काम करेंगे.”

Also Read: East zone Cricket championship: झारखंड ने बंगाल, ओडिशा ने बिहार को हराया, मूक बधिर खिलाड़ियों का जलवा

बीजेडी ने दो नगर निगम में जीती मेयर की सीटें

वहीं, खबरों के अनुसार सुलोचना की जीत के साथ बीजेडी ने भुवनेश्वर और बेरहामपुर यानी दो नगर निगमों में मेयर की सीटें अपने नाम कर ली हैं. संघमित्रा दलाई इससे पहले बरहामपुर नगर निगम की मेयर बनी थी.

24 मार्च को हुई थी वोटिंग

बता दें ओडिशा में नगर निकाय चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच बीते 24 मार्च को हुए थे. छिटपुट घटनाओं के साथ संपन्न हुए इस चुनाव में 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार इस चुनाव में 6411 उम्मीदवार खड़े हुए थे. वहीं, आज कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version