25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा रेल हादसे के बाद बेंगलुरु के बैयप्पनहल्ली रेलवे स्टेशन पर 1500 से अधिक यात्री फंसे

ओडिशा में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे के बाद बुलडोजर और क्रेन की मदद से रेलगाड़ियों के क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने के बाद, पूर्वी एवं दक्षिण भारत को जोड़ने वाली मुख्य ‘ट्रंक लाइन’ पर ट्रेन सेवा बहाल करने के लिए दो रेल पटरियों को दुरुस्त कर दिया गया है.

balasore train accident ओडिशा में हुए रेल हादसे के परिणामस्वरूप कई ट्रेनों के रद्द हो जाने के चलते काफी संख्या में श्रमिकों सहित 1500 से अधिक यात्री बैयप्पनहल्ली रेलवे स्टेशन पर फंसे हुए हैं.

बैयप्पनहल्ली स्टेशन पर फंसे यात्रियों के लिए भोजन, पानी की व्यवस्था की गयी

बैयप्पनहल्ली स्टेशन पर पैदा हुए संकट को देखते हुए श्रम विभाग और बेंगलुरु नगर निकाय ने फंसे यात्रियों के लिए रविवार को भोजन, पानी और चलंत शौचालयों का इंतजाम किया. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के निर्देश पर सरकारी विभागों ने उन फंसे हुए यात्रियों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया, जिनकी ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और अन्य पूर्वी राज्य जाने वाली ट्रेनें रद्द हो गई हैं. कई सामाजिक संगठनों ने भी रेलवे स्टेशन पर फंसे यात्रियों की मदद की.

रेल हादसे के बाद पटरियों की मरम्मत की गई

ओडिशा में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे के बाद बुलडोजर और क्रेन की मदद से रेलगाड़ियों के क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने के बाद, पूर्वी एवं दक्षिण भारत को जोड़ने वाली मुख्य ‘ट्रंक लाइन’ पर ट्रेन सेवा बहाल करने के लिए दो रेल पटरियों को दुरुस्त कर दिया गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया कि ‘अप-लाइन’ को दुरुस्त कर दिया गया है और ‘ओवरहेड’ विद्युतीकरण का काम भी शुरू हो गया है. अधिकारियों ने कहा कि इसका तात्पर्य यह है कि रेल पटरियों का कम से कम एक हिस्सा अब ट्रेनों के परिचालन के लिए तैयार है, लेकिन बालासोर दुर्घटनास्थल पर ‘लूप लाइन’ सहित सभी पटरियों को ठीक करने में अभी और समय लगेगा.

Also Read: ओडिशा क्रैश साइट पर बैठे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तस्वीर वायरल, जानें क्या है कारण

ओडिशा रेलन हादसे में 275 लोगों की गयी जान

बालासोर रेल हादसे में अबतक 275 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1100 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. मृतकों की संख्या पहले 288 बतायी गयी थी, लेकिन इसे संशोधित किया गया. ओडिशा सरकार ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों की संख्या को रविवार को संशोधित कर 288 से 275 कर दिया तथा घायलों की संख्या 1,175 कर दी. मुख्य सचिव पी के जेना ने पत्रकारों को बताया कि कुछ शवों की दो बार गिनती कर ली गई थी. उन्होंने कहा, विस्तृत सत्यापन और बालासोर जिलाधिकारी की रिपोर्ट के बाद, अंतिम मृतक संख्या 275 निर्धारित की गई है.

कोरोमंडल एक्सप्रेस के लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकराने के बाद हुआ भीषण हादसा

गौरतलब है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस शुक्रवार शाम करीब सात बजे ‘लूप लाइन’ पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे इसके (कोरोमंडल एक्सप्रेस के) अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए. कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे उसी समय वहां से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों पर पलट गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें