ओडिशा ट्रेन हादसे को धार्मिक रंग देने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी पुलिस, कहा- जीआरपी कर रही है घटना की जांच

Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर सोशल मीडिया में कई ऐसे पोस्ट भी किए जा रहे है जो घटना जो धार्मिक एंगल से जोड़ रहे हैं. हालांकि पुलिस ने कहा है कि इस घटना को धार्मिक रंग देने वालों पर पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.

By Pritish Sahay | June 4, 2023 5:31 PM
an image

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसों को कुछ असामाजिक तत्व सांप्रदायिक रंग देने में जुटे हैं. इस मामले में ओडिशा पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जो भी इस दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन हादसे को महजबी रंग देने की कोशिश करेगा उसपर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. पुलिस ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया हैंडल के जरिये शरारती तरीके से बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. पुलिस विभाग का कहना है कि जीआरपी ओडिशा की ओर से दुर्घटना के कारणों और अन्य सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

न करें झूठा और सौहार्द बिगाड़ने वाला पोस्ट वर्ना सख्त कार्रवाई
पुलिस ने कहा है कि हम सभी संबंधितों से अपील करते हैं कि वे इस तरह के झूठे और दुर्भावनापूर्ण पोस्ट प्रसारित करने से बचें. अफवाह फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हादसे को लेकर पुलिस ने लोगों से झूठे और दुर्भावनापूर्ण पोस्ट फैलने से रोकने का आग्रह करते हुए कहा कि ओडिशा में जीआरपी दुर्घटना के कारणों और अन्य सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

सोशल मीडिया पर हो रहा यह प्रसारित
 पुलिस की ओर से यह अपील ऐसे समय में की गई है जब सोशल मीडिया में कुछ लोग हादसे को धार्मिक रंग देने लगे हैं. यह अपील ऐसे समय में आई है जब ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे हैं. कुछ लोग एक खास धार्मिक स्थल घटनास्थल पर होने की बात कर रहे है.

Also Read: तकनीकी खराबी के बाद इंडिगो प्लेन को मोड़ा गया गुवाहाटी एयरपोर्ट, बीजेपी नेता समेत 150 लोग विमान में थे सवार

2 जून को हुआ था भीषण हादसा
गौरतलब है कि बालासोर में बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब सात बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस के मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन में प्रवेश करने के बाद वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी. इस हादसे की चपेट में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी आ गई थी. इस दुर्घटना में कम से कम 275 लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों लोग घायल हो गये.

Exit mobile version