Odisha Train Tragedy: घायलों से मिलकर रो पड़े पीएम मोदी, कहा- दोषियों को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा

Odisha Train Tragedy: रेल हादसे के पीड़ितों से मिलने पीएम मोदी बालासोर अस्पताल पहुंचे. पीड़ितों का दर्द देख पीएम मोदी की आंखे नम हो गई. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की बात करते हुए कहा कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

By Pritish Sahay | June 3, 2023 8:38 PM
an image

Odisha Train Tragedy: शुक्रवार देर शाम ओडिशा के बालासोर जिले में बड़ा रेल हादसा हो गया. कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से रेल पटरी पर मातमी सन्नाटा पसर गया. चिखते बिलखते घायल लोगों को समझ ही नहीं आया की अचानक क्या हो गया. कैसे डिब्बे पटरी से उतर गये. हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हादसे में बाद पीएम मोदी घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

पीएम मोदी पहुंचे घटनास्थल, घायलों से की मुलाकात

शनिवार को पीएम मोदी घटनास्थल पहुंचे. उन्हें केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अन्य अधिकारियों ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकारी दी. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी ने बालासोर अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की. उन्होंने उनका हाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

पीएम मोदी का छलका दर्द, नम हुई आंखें

रेल हादसे के पीड़ितों से मिलने पीएम मोदी बालासोर अस्पताल पहुंचे. पीड़ितों का दर्द देख पीएम मोदी की आंखे नम हो गई. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की बात करते हुए कहा कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि जिसकी भी गलती इस हादसे के पीछे होगी उसे छोड़ा नहीं जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि यह एक दर्दनाक घटना है. सरकार घायलों के इलाज के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक बहाली की दिशा में काम कर रहा है. मैंने उनसे मुलाकात की.

गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर जिले में कल यानी शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से हुए बड़े रेल हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई है. जबकि हजार से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं. 

Exit mobile version