Loading election data...

ओडिशा में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, हादसे में बिहार निवासी कैप्टन और एक महिला ट्रेनी पायलट की मौत

ओडिशा में सोमवार सुबह एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. इस हादसे में कैप्टन संजीव कुमार झा और ट्रेनी पायलट अनीस फातिमा की मौत मौके पर ही हो गयी. झा बिहार के रहने वाले थे जबकि फातिमा तमिलनाडु की थीं. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2020 10:52 AM

ओडिशा में सोमवार सुबह एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. इस हादसे में कैप्टन संजीव कुमार झा और ट्रेनी पायलट अनीस फातिमा की मौत मौके पर ही हो गयी. झा बिहार के रहने वाले थे जबकि फातिमा तमिलनाडु की थीं. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

Also Read: J&K: शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को किया ढेर, कल भी मार गिराए थे 5 आतंकी

जानकारी के मुताबिक, ओडिशा बिरसाला में स्थित सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान (जीएटीआई) से ट्रेनिंग उड़ान के दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. दोनों को कमाख्यानगर स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.घटना सुबह साढ़े छह बजे की है. सूत्रों के मुताबिक, एयरक्राफ्ट के उड़ान भरने के दौरान ही यह क्रैश हो गया और एयरक्राफ्ट में मौजूद दोनों की मौत हो गई. हादसे का कारण अबी पतना नहीं चल सका है. लेकिन टेक्निकल खराबी वजह मानी जा रही है.

मौसम की स्थिति भी हादसे की वजह हो सकती है. ढेंकनाल की पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनुपमा जेम्स ने कहा कि सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान (जीएटीआई) से करीब 6.30 बजे एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के तुरंत बाद ही कंकड़भाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरसाला हवाई पट्टी पर हादसा हुआ.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version