ओड़िशा में 5 मई से 14 दिनों के लिए लगाया जाएगा कंपलीट लॉकडाउन, जानिए किस पर मिलेगी राहत और किस पर पाबंदी
मुख्य सचिव एससी मोहपात्रा की ओर से एक जारी आदेश में कहा गया है कि वीकेंड को छोड़कर सभी अन्य दिनों में जरूरी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. आदेश में कहा गया है कि 5 मई, 2021 यानी बुधवार की सुबह 5 बजे से 19 मई (बुधवार) 2021 तक पूरे राज्य में लॉकडाउन रहेगा.
भुवनेश्वर : महामारी की दूसरी लहर के दौरान ओड़िशा की नवीन पटनायक की सरकार ने रविवार को आगामी 5 मई 2021 से 14 दिनों के लिए कंपलीट लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. सूबे में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते नए मामलों की वजह से सरकार ने यह कदम उठाया है. मुख्य सचिव एससी मोहपात्रा की ओर से एक जारी आदेश में कहा गया है कि वीकेंड को छोड़कर सभी अन्य दिनों में जरूरी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. आदेश में कहा गया है कि 5 मई, 2021 यानी बुधवार की सुबह 5 बजे से 19 मई (बुधवार) 2021 तक पूरे राज्य में लॉकडाउन रहेगा.
सरकार की ओर से जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि लोगों को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच उनके घरों के 500 मीटर के दायरे में जरूरी चीजे खरीदने की इजाजत दी जाएगी. वीकेंड के दौरान वे सिर्फ चिकित्सीय सेवाओं के लिए ही घर से बाहर निकल सकेंगे.
आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन और वीकेंड कर्फ्यू किसी भी चुनाव संबंधी कार्य पर लागू नहीं होगा. जैसे, पिपिली विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने में शामिल कर्मियों की आवाजाही जारी रहेगी. पिपिली में 16 मई को उपचुनाव होना है. आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन का मकसद आम लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करना है और सामान लाने-जाने वाली गाड़ियों पर कोई पाबंदी नहीं होगी.
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,92,488 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,95,57,457 तक पहुंच गई है. इस दौरान 3,689 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या 2,15,542 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,49,644 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,59,92,271 है.
Posted by : Vishwat Sen