रायपुर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बांध के बाहरी हिस्से में मोबाइल गुम जाने के बाद 41 लाख लीटर पानी बाहर निकालने के आरोपी अधिकारी पर जल संसाधन विभाग ने 53,092 रुपये का जुर्माना लगाया है. कांकेर जिले के अधिकारियों ने बताया कि जिले के पखांजूर क्षेत्र में स्थित परालकोट जलाशय के बाहरी हिस्से में मोबाइल गिरने के बाद फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने भारी मात्रा में पानी बर्बाद किया था. नतीजतन, जिला प्रशासन ने राजेश विश्वास को निलंबित कर दिया था.
जल संसाधन विभाग ने फूड इंस्पेक्टर को लिखी चिट्ठी
जल संसाधन विभाग ने फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को लिखे पत्र में कहा है कि उन्होंने सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना डीजल पंप के जरिए भारी मात्रा में पानी निकालवाय था जो गैर कानूनी है तथा छत्तीसगढ़ सिंचाई अधिनियम के अंतर्गत दंड की श्रेणी में आता है. पत्र के अनुसार, राजेश विश्वास ने अपने निजी स्वार्थ के लिए 4104 घन मीटर (41 लाख लीटर) पानी बर्बाद किया. इसके लिए उसे 10.50 रुपये प्रति घन मीटर की दर से 43,092 रुपये देने को कहा गया है. इसमें कहा गया है कि बिना अनुमति के पानी निकालने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पत्र में विश्वास को 10 दिनों के भीतर विभाग को कुल 53,092 रुपए का भुगतान करने के लिए कहा गया है.
सेल्फी लेने के दौरान पानी में गिरा था मोबाइल
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि विश्वास 21 मई को अपने दोस्तों के साथ जलाशय में घूमने गए थे, तभी सेल्फी लेने के दौरान उनका मोबाइल फोन पानी में गिर गया था. उन्होंने बताया कि राजेश विश्वास ने कथित तौर पर मोबाइल बरामद करने के लिए 25 मई तक ग्रामीणों की मदद से बांध से पानी खाली करने के लिए डीजल पंप लगाया था. अगले दिन मामला सामने आने के बाद कांकेर की जिलाधिकारी प्रियंका शुक्ला ने इस संबंध में रिपोर्ट मांगी, जिसके बाद अधिकारी को निलंबित कर दिया गया.
एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी
जिलाधिकारी ने जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) आर सी धीवर को बांध से पानी निकालने की कथित तौर पर मौखिक अनुमति देने पर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. एसडीओ धीवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी ने जल संसाधन विभाग के सचिव को पत्र भी लिखा था.